Work From Home Jobs: आज के बदलते वक्त में डिजिटलाइजेशन के कारण हर काम घर बैठे ही हो जाता है. अब इन लोगों को ज्यादा चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं और उनका आधे से ज्यादा काम घर बैठे ही हो जाता है. 2020 में जब कोरोना महामारी आई तब भी सब लोग घरों में बंद हो गए. हर कोई घर से ही अपना काम कर रहा था. ज्यादातर कंपनियों के कर्मचारी Work From Home ही कर रहे थे. आज हम आपको Work From Home Jobs के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.
Work From Home Jobs Overview
लेख का नाम | वर्क फ्रॉम होम |
---|---|
Article Name | Work From Home Jos |
ये कौन-कौन से लोग कर सकते हैं | आप सभी में से प्रत्येक व्यक्ति |
न्यूनतम योग्यता | केवल 10वीं या 12वीं पास |
योग्यता | बेसिक कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए |
मासिक वेतन एक्सपेक्टेड | ₹ 50,000 रुपये |
विस्तृत जानकारी | कृपया लेख को पूरा पढ़ें |
आप भी घर बैठे कर सकते हैं कमाई
हालांकि अब हालात ठीक हो चुके हैं लेकिन अभी भी कई कंपनियां work-from-home मॉडल पर ही आधारित है. यानी कि इन कंपनियों के एंप्लोई अभी भी घर से ही काम कर रहे हैं. ऐसे में यह कर्मचारियों के लिए अच्छा भी है कि वह घर रहकर ही पैसे कमा रहे हैं. अब अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आप भी किस प्रकार घर बैठे पैसे कमा सकते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी Jobs के बारे में बताएंगे जिनके जरिए आप अपने घर से ही कमाई कर सकते हैं.

आईटी सिक्योरिटी एक्सपर्ट (IT Security Expert)
आजकल कंप्यूटर का जमाना है हर काम कंप्यूटर से होता है. इस फील्ड में आपको Computer संबंधित कार्य करना होता है. आईटी सिक्योरिटी एक्सपर्ट के रूप में आपको कंप्यूटर सिस्टम में उपस्थित मालवेयर या खतरों को ढूंढना होता है. इसमें आपको सिस्टम में Hardware से लेकर सॉफ़्टवेयर और दूसरी सिक्योरिटी Issue को संभालना होता है.
साइकोलॉजिस्ट ( psychologist)
साइकोलॉजी के क्षेत्र में भी रोजगार के काफी अवसर बढ़ रहे हैं. वर्क फ्रॉम होम के लिए भी यह बेहतरीन विकल्प है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक साइकोलॉजिस्ट अपने स्थान पर लोगों को बुलाकर या फिर वीडियो कॉल के जरिए काउंसलिंग करता है. इस फील्ड में जॉब लेने के लिए आपको Human Behavior के बारे में पढ़ाई करनी होगी. इस फील्ड में नौकरी लेकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
यूएक्स डिजाइनर (UX Designer)
यदि आप work-from-home करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आप UX डिजाइनर बन सकते है. यूएक्स डिज़ाइनर का काम किसी सर्विस अथवा प्रोडक्ट को और Easy एवं Usable बनाना होता है. भारत में यूएक्स डिज़ाइनर के तौर पर शुरुआत में ही आपको 3-4 लाख रुपए सैलरी के रूप में मिलते हैं. जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ता जाएगा वैसे वैस आपकी सैलरी भी बढ़ेगी .
क्लाउड सॉल्यूशन आर्किटेक्ट (Cloud Solution Architect)
क्लाउड सॉल्यूशन आर्किटेक्ट को बिजनेस अथवा कंपनी के क्लाउड कंप्यूटिंग सिस्टम का सुपरविज़न करने के लिए Appoint किया जाता है . यह कम्पनी के लिए कम्प्यूटिंग स्ट्रैटेजी बनाने और उन्हें मॉनिटर करते है. इस नौकरी के माध्यम से आप घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं.
Good
I want this work from home but how can I apply for this
I wan The this work from home but how can I apply for this
Hal zo