अक्सर बच्चे तेजी से पढ़ नही पाते जिससे उनको अपने पढ़ाई में बहुत नुकसान होता है तो हम आपको आज टिप्स देने वाले है रीडिंग स्पीड बढ़ाने की

आपको मालूम ही होगा की अगर हमारी पढने की स्पीड तेज हो तो, हमे पढने में कभी भी बोरियत महसूस नही होती.

इसलिए हमे अपने रीडिंग को तेज करना भुत जरुरी है.रीडिंग स्पीड बढ़ाने के लिए आप जब भी कोई किताब पढ़े तो शब्दों के पास ऊँगली रखकर पढ़े

आपको बोल - बोल कर कम से कम पढना चाहिए क्योंकि बोलकर पढने से एनर्जी की ज्यादा खपत होती है.

अगर आपको अपनी पढने की स्पीड बढ़ानी है तो आपको रोजाना रीडिंग करनी चाहिए आप रोजाना कम से कम 5 पेज जरुर पढ़े 

जब भी आप पढ़ी करें तो आपको थोड़े समय के बाद 10 मिनट का ब्रेक लेना चाहिए इससे आपका माइंड शांत रहेगा.

आपको कोशिश करनी चाहिए की आप शांत स्थान पर ही पढ़ाई करे 

जब आप पढ़ाई कर रहे हो तो आपको मोबाइल और सोशल मीडिया से दुरी रखनी चाहिए क्योंकि इससे आपका माइंड डाइवर्ट हो सकता है 

जब भी आप पढ़ाई के लिए बैठे साथ में पानी की बोतल जरुर लेकर बैठे जिससे आपको बार बार उठने की जरूरत न पड़े 

जब आपको लगे कि आपकी स्पीड थोड़ी अच्छी हो गई है, तब आप टाइमर सेट करके रीडिंग करने की कोशिश करें