WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Virat Kohali Marksheet : विराट कोहली को 10वीं में मिले थे कितने मार्क्स‌? शेयर की अपनी मार्कशीट

Virat Kohali Marksheet : भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल विराट कोहली को कौन नहीं जानता. अपने बेहतरीन खेल से सबका दिल जीतने वाले विराट ने अपनी कुछ Personal जानकारी साझा की है. भारत के स्टार क्रिकेटर आईपीएल को लेकर तैयारियों में लगे हैं. कल से IPL शुरू भी हो चुका है. इसी बीच उन्होंने अपने पुराने दिनों की बहुत सारी बातें आरसीबी पॉडकास्ट में Share की हैं.

2004 में दिल्ली से की दसवीं कक्षा की पढ़ाई 

उन्होंने अपनी 10वीं की Marksheet साझा की है. उन्होंने मार्कशीट शेयर करते हुए लिखा है कि यह कितना Strange है कि जो चीजें जो आपकी मार्कशीट में सबसे कम दिखाई देती हैं, वो आपके चरित्र में सबसे ज्यादा होती हैं.#LetThereBeSport’. विराट कोहली ने 10वीं क्लास की पढ़ाई 2004 में दिल्ली के सेवियर कॉन्वेंट सेकेंडरी स्कूल, पश्चिम विहार नई दिल्ली से की है.

हर विषय में मिले थे इतने अंक 

कोहली की दसवीं कक्षा की मार्कशीट से पता चलता है कि 10वीं क्लास में उनके 69 प्रतिशत थे. 10वीं क्लास में उनके कुल 6 विषय थे. जिसमें अंग्रेजी विषय में 83, हिंदी में 75, गणित विषय में 51 अंक, विज्ञान में 55अंक , सोशल साइंस में 81अंक और इंट्रोडक्टरी साइंस में 58 अंक प्राप्त हुए थे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment