School Holidays:- UP के मुरादाबाद में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दे कि कल सावन का आखिरी सोमवार है. इसी वजह से यहां कावड़ यात्रा निकल जाएगी. जिसको ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारियों की तरफ से शहर के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है. डीएम शैलेंद्र कुमार की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि 26 अगस्त से शुरू हुई छुट्टियां 28 अगस्त तक जारी रहने वाली है.इस दौरान सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, 27 अगस्त को रविवार है जिस वजह से अपने आप ही स्कूल बंद रहने वाले हैं.
सावन के आखिरी सोमवार पर यहां होगी सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की छुट्टियां
इस हिसाब से विद्यार्थियों की लगातार तीन छुट्टियां रहने वाली है. जिला अधिकारियों की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि सावन के आखिरी सोमवार के दिन शहर में भारी संख्या में कावड़ियों का आना-जाना लगा रहता है, पिछले एक-दो दिनों से ही कावड़ियों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है, इसी वजह से 28 अगस्त को छुट्टी का ऐलान किया गया है. जिला अधिकारी की तरफ से जानकारी दी गई की सभी बेसिक, माध्यमिक, उच्च तकनीकी मेडिकल कॉलेज समिति और सभी शिक्षण संस्थाएं इस अवधि के दौरान बंद रहने वाली है.
परीक्षाओं के समय में नहीं किया जाएगा किसी प्रकार का कोई बदलाव
किसी भी यदि किसी भी शिक्षण संस्था में कोई परीक्षा का आयोजन किया जाना है, तो वह निर्धारित समय से ही होगा अर्थात उसमें किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा. अबकी बार उत्तर प्रदेश में जन्माष्टमी और बारावफात पर भी प्राइमरी स्कूलों में छुट्टियां नहीं होने वाली. इस संबंध में आदेश भी जारी किए जा चुके हैं. 1 से 15 सितंबर के बीच पहले से स्वच्छता कार्यक्रम के तहत ही यह फैसला लिया गया है. बता दे की स्कूल शिक्षा महानिदेशालय की तरफ से सभी स्कूलो में इस संबंध में सारणी या कैलेंडर तैयार करके भी भेज दिया गया है. इसमें जानकारी दी गई है कि 1 से 15 सितंबर के बीच क्या-क्या कार्य होगा,अर्थात इसका फुल ब्यौरा दिया गया है.