Toll Tax New Rule: हाईवे पर चलने वालों के लिए खुशखबरी है. यदि आप भी हाईवे पर यात्रा करते हैं तो टोल टैक्स (Toll Tax News) देकर परेशान हो गए हैं. लेकिन अब आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की ओर से अब बड़ी घोषणा ऐलान की गई है. सरकार शीघ्र ही देश के सभी हाईवों से टोल-नाकों (Toll Tax Rules) को हटा देगी. जी हां… अब आपको घंटों लाइन में लगने और टोल टैक्स भरने की कोई समस्या नहीं होगी. आइए आपको बताते हैं कि सरकार की तरफ से क्या योजना तैयार की गई है.
नितिन गडकरी ने साझा किया Plan
केंद्रीय परिवहन मंत्री ने स्वयं संसद में इसका ऐलान किया है. उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा है कि एक साल के भीतर ही देश में नई तकनीक से टोल को लिया जाएगा. इसके साथ ही फास्टैग सिस्टम से भी आपको राहत प्रदान की जाएगी. पूरे देश में टोल टैक्स में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार की तरफ से यह निर्णय लिया गया है.
नहीं सुधर रही जाम की स्थिति
सरकार की ओर से बनाई जा रही नई तकनीक से किसी भी चालक से गलत टैक्स नहीं लिया जाएगा. इस वक़्त देश के हर Highway पर टोल प्लाजा बने हुए हैं, जिस पर फास्टैग के जरिये वसूली की जा रही है, लेकिन अभी भी फास्टैग यूजर्स को शिकायत है कि फास्टैग होने के बाद भी उन लोगों से पूरा टोल लिया जा रहा. जो लोग कम किमी का प्रयोग रहे हैं, उनसे भी पूरा Toll लिया जा रहा है. इस कारण अभी भी जाम की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा.
नई टेक्नोलॉजी पर हो रहा है काम
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में बताया कि मैं सदन को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि एक साल के अंदर देश में टोल बूथ समाप्त कर दिए जाएंगे और देश भर में टोल कलेक्शन के लिए GPS टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा. इस टेक्नोलॉजी पर पिछले साल से ही काम जारी है. इसको जल्द ही लागू किया जाएगा.
नंबर प्लेट होगी Change
आपको बता दें सरकार के नए प्लान से काफी पारदर्शिता देखने को मिलेगी. इसको शीघ्र ही लागू किया जाएगा. नई टेक्नोलॉजी के अनुसार , नंबर प्लेट में चिप लगाई जाएगी, जिसके बाद पुरानी नंबर प्लेट को नई नंबर प्लेट में Change कर दिया जायेगा.
सॉफ्टवेयर के माध्यम से होगी वसूली
आपको बता दें कि Computerised Software के जरिए टोल वसूली की जाएगी. इसके अलावा जीपीएस सिस्टम के माध्यम से सीधे Owner के अकाउंट से भी टोल वसूली करने की तकनीक पर काम किया जा रहा है. दोनों में किस विकल्प को लागू किया जाएगा इसकी सूचना जल्दी ही दी जाएगी.