Take Personal Loan Having Bad Cibil Score :- कई बार आपके सामने ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है जब आपके पास पर्याप्त मात्रा में पैसे नहीं होते ऐसे में हमें लोन लेना पड़ता है. कोई भी बैंक या फिर लोन संस्था आपके आवेदन की जांच करते हुए यह देखती है कि आप Loan लेने के लिए योग्य है या नहीं. यानी कि आपकी योग्यता के साथ-साथ आपका सिबिल स्कोर भी देखा जाता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 और उससे ज्यादा है तो लोन एप्लीकेशन पास होना बहुत अधिक मात्रा में संभावित है. परंतु यदि आपका सिबिल स्कोर कम है और फिर भी आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि आप Cibil Score कम होने पर भी किस प्रकार लोन ले सकते हैं.
सिबिल स्कोर कम होने की वजह
EMI या क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का वक़्त पर भुगतान नहीं करना
यदि आप समय से अपनी लोन ईएमआई या क्रेडिट कार्ड बिलों को नहीं भर पाते हैं, तो बैंक/ लोन संस्थान ये जानकारी क्रेडिट ब्यूरो के पास भेज देते है, और इसकी वजह से Credit ब्यूरो आपका क्रेडिट स्कोर घटा देता है.

कम Time में कई लोन या क्रडिट कार्ड के लिए Apply
जब भी आप पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं, बैंक / लोन संस्थान सबसे पहले आपकी क्रेडिट योग्यता देखने के लिए क्रेडिट ब्यूरो से आपकी क्रेडिट रिपोर्ट की मांग करते है. इसे हार्ड-इन्क्वायरी बोला जाता है. जब भी आपके बारे में हार्ड-इन्क्वायरी होती है तो आपके क्रेडिट स्कोर में कुछ पॉइंट की कमी हो जाती है इसलिए, कम वक़्त में कई लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन न करें क्योंकि यह आपके क्रेडिट स्कोर पर प्रभाव डालता है.
क्रेडिट मिक्स
आप कितने सिक्योर्ड और अन-सिक्योर्ड लोन लेते हैं इसका मिश्रण क्रेडिट मिक्स कहलाता है. कार या होम लोन जैसे अधिक सिक्योर्ड लोन लेने वाले उधारकर्ताओं को क्रेडिट ब्यूरो ज्यादा क्रेडिट स्कोर वाली कैटेगरी में रखते हैं, इसलिए, जिन आवेदकों का क्रेडिट स्कोर कम है, उन्हें सिक्योर्ड क्रेडिट सुविधाओं का ज्यादा यूज करना चाहिए.
यह अनिवार्य नहीं है कि यदि आपका सिबिल स्कोर कम है तो आपको लोन नहीं मिलेगा जिन लोगों का सिबिल स्कोर ज्यादा नहीं है या जिन्होंने नया-नया क्रेडिट लिया है, उन लोगों के लिए कुछ और माध्य्म बताए गए हैं जिनके जरिये आप पर्सनल लोन ले सकते हैं.
कम सिबिल स्कोर के साथ पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ अहम सुझाव
एनबीएफसी और डिजिटल उधारदाताओं के बारे में सोचे
कई एनबीएफसी और वर्तमान के डिजिटल लोन संस्थान कम क्रेडिट स्कोर वाले आवेदकों की पर्सनल लोन उपलब्ध करवाते हैं. हालांकि, ऐसे एनबीएफसी की तरफ से ऑफर की जाने वाली ब्याज दरें अन्य बैंक/ लोन संस्थानों की अपेक्षा ज्यादा होती है.
सह-आवेदक के साथ करें Apply
कम सिबिल स्कोर के साथ आप अपने परिवार के किसी ऐसे सदस्य को सह आवेदक बनाकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं जो अच्छा खासा कमाता हो. ऐसे में बैंक/ लोन संस्थान के लिए आपको लोन देने का Risk कम हो जाता है क्योंकि सह-आवेदक भी लोन का भुगतान करने के लिए उतना ही ज़िम्मेदार होता है कि जितना कि आप है.
कोलैटरल लोन
यदि आप पर्सनल लोन नहीं ले पा रहे हैं, तो आप एक सिक्योर्ड लोन के लिए Apply कर सकते है. कम क्रेडिट स्कोर वाले आवेदक लोन लेने के लिए ज़मीन, फिक्स्ड डिपॉज़िट, सोना गिरवी रखकर लोन प्राप्त कर सकते है.
Income
अगर लोन ईएमआई भरने के लिए आपके पास Enough इनकम है तो बैंक/ लोन संस्थान कम क्रेडिट स्कोर होने के बाद भी आपको पर्सनल लोन दे देते हैं.
पैसाबाज़ार पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई क्यों करें
पैसाबाजार पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के क्या फायदे हैं जैसे यहां पर आपको एक ही जगह पर 30 से ज़्यादा बैंकों/ लोन संस्थानों की तरफ से लोन ऑफर मिलते हैं. यहां पर कई ऑफर्स मौजूद होने की वजह से आप सबसे कम इंटरेस्ट रेट और कम एप्लीकेशन फीस वाला ऑफर चल सकते हैं. पैसाबाज़ार अपने सभी ग्राहकों, जो पर्सनल लोन भर रहे हैं, उन को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर का Option भी उपलब्ध करवाते हैं. पैसाबाज़ार.कॉम एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है, इसमें लोन के लिए आवेदन करने से लेकर लोन मिलने तक की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है. आप घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से डॉक्यूमेंट भी अपलोड कर सकते हैं. सबसे विशेष बात यह है कि पर्सनल लोन एक्सपर्ट पूरी लोन प्रोसेस के वक्त आपके साथ कनेक्ट रहते हैं ताकि आपको कोई भी समस्या ना आए.
पैसा बाजार डॉट कॉम पर पर्सनल लोन के लिए इस तरह करें आवेदन
1. पर्सनल लोन आवेदन प्रोसेस को शुरू करने के लिए पैसा bazar.com की वेबसाइट पर जाएं.
2. मांगी गई जानकारी दर्ज करें और दिए गए नियमों और शर्तों को सावधानी पूर्वक पढे.
3. इसके बाद आपके नंबर पर OTP आएगा , उसे भरकर आप अनेक तरह के पर्सनल लोन ऑफर देख पाएंगे जिनके लिए आप पात्र होंगे.
4. पर्सनल लोन ऑफर को Compare करें तथा व अपनी आवश्यकताओं के मुताबिक अपने लिए बेस्ट ऑप्शन सेलेक्ट करें.
Planchu Rmarak
rollno 2301220
Kapil koyal