Success Story:- यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन एग्जाम को देश का सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है. हर साल लाखों युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं लेकिन उनमें से चंदे युवा ही अपने सपने साकार कर पाते हैं. लाखों उम्मीदवारों में से कुछ ही यूपीएससी के लिए चुने जाते हैं. जो भी यह परीक्षा पास कर लेता है उसे देश के बड़े पदों पर नौकरी प्राप्त होती है. आज हम आपको एक ऐसी फैमिली की कहानी बताने जा रहे हैं जिसमें दो बेटी हैं और दोनों आईएएस अफसर हैं. इतना ही नहीं इन बेटियों की मां ने भी UPSC क्लियर किया था.
2016 की यूपीएससी परीक्षा टॉपर है टीना डाबी
2016 की यूपीएससी परीक्षा टॉपर टीना डाबी की गिनती भारत की सबसे पॉपुलर आईएएस अफसरों में होती है. टीना डाबी ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने के बाद लोगों में अपनी एक पहचान बना ली और अब वह देश भर के लाखों आईएएस उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा बन चुकी है. टीना डाबी वर्तमान में जिला कलेक्टर जैसलमेर राजस्थान के पद पर Duty कर रही हैं.
टीना डाबी की मां हिमाली डाबी भी रह चुकी है आईएएस अफसर
पिछले साल टीना डाबी और डॉक्टर से आईएएस अधिकारी बने प्रदीप गावंडे शादी के बंधन में बंधे. टीना डाबी के बारे में भले ही बहुत कुछ पता हो, लेकिन उनकी मां हिमाली डाबी के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है. यहां हम टीना डाबी की मां हिमाली डाबी और अपनी बेटियों टीना डाबी और रिया डाबी की सफलता सफलता के लिए किए गए बलिदानों के बारे में आपको अवगत कराएंगे. आपको बता दें कि टीना डाबी की मां हिमाली डाबी भी एक आईएएस अफसर है.
लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी इच्छा से ली रिटायरमेंट
टीना डाबी की मां हिमानी डाबी ने भी यूपीएससी की परीक्षा पास की थी और वह कभी भारतीय इंजीनियरिंग सेवा की अधिकारी थीं. हिमाली डाबी ने टीना डाबी को आईएएस अधिकारी बनने का लक्ष्य बनाया तथा उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्होंने अपनी इच्छा से सेवानिवृत्ति ली. टीना डाबी की मां हिमाली ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था, “इस परीक्षा की तैयारी करना आसान नहीं है. यह बहुत कठिन है.” टीना डाबी ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप करके और एक आईएएस अधिकारी बनकर अपनी मां के सपने को सच कर दिखाया.
छोटी बहन रिया 2021 बैच की ऑफिसर
टीना डाबी की मां भी मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल की टॉपर रह चुकी है. टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी आईएएस अफसर हैं. रिया 2021 बैच की ऑफिसर हैं. उन्हें ट्रेंनिंग के बाद राजस्थान कैडर अलॉट हुआ था. राजस्थान की गहलोत सरकार ने रिया डाबी को अलवर में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर तैनात किया है. टीना और रिया डाबी के पिता बीएसएनएल में Job करते है. दोनों बहनों ने यूपीएससी परीक्षा को पास करने के लिए कठिन मेहनत की और अपने के सपने को सच कर दिखाया.