SSC GD Constable: कॉन्सटेबल के पदों पर आवेदन प्रक्रिया पर लगी रोक, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन
SSC ने कॉन्सटेबल जीडी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पर रोक लगा दी है.
![]() |
ssc gd vacancy 2018 |
नई दिल्ली: SSC GD Constable: स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (Staff Selection Commission) ने कॉन्सटेबल के 54 हजार 953 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. SSC की नई वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के चलते ऐसा किया गया है. ज्यादा ट्रैफिक के चलते वेबसाइट पूरी तरह से खुल नहीं पा रही था और उम्मीदवारों को आवेदन करने में परेशानी हो रही थी. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक 28 जुलाई से 16 अगस्त तक के लिए आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. उम्मीदवार अब 17 अगस्त सुबह 10 बजे से आवेदन कर पाएंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर निर्धारित की गई है. उम्मीदवार अपनी आवेदन फीस एसबीआई की शाखा में जाकर चालान के जरिए 20 सितंबर तक जमा कर सकते हैं.
पद का नाम: कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी)
पद का नाम: कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी)
योग्यता
इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल होनी चाहिए. एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच वर्ष व ओबीसी उम्मीदवारों को आयु में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 अगस्त, 2018 से की जाएगी.
इस आधार पर होगा
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा.
SSC, indian army GK, भारतीय सेना के महत्वपूर्ण संयुक्त सैन्य अभ्यासो की सूची
आवेदन फीस
आवेदन के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए का भुगतान करना होगा. आवेदन फीस का भुगतान एसबीआई चालान, एसबीआई नेट बैंकिंग या डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है. एससी/एसटी के लिए किसी कोई आवेदन फीस नहीं है.
Royal group
सैलरी
21700- 69100 रुपये प्रति माह
वैकेंसी के संबंध में और अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर दी गई है.
tags
ssc gd constable 2018,ssc gd constable 2018 syllabus, ssc gd constable 2018 age limit
ssc gd constable 2018 jobriya, ssc gd constable 2018 bharti, ssc gd constable 2018-19 notification, ssc gd constable 2018 pdf, ssc gd constable 2018 new update, ssc gd constable 2018 book, ssc gd constable 2018 recruitment, ssc gd constable 2018 notification pdf, ssc gd constable 2017 vacancy 71000, ssc gd constable 2018 19 notification,
ssc gd constable 2018 latest news
ssc gd constable 2017 to 2018ssc gd constable 2018 19,
Railway Mumbai Group D Result 2018
rrb gorakhpur alp result