Senior Citizen Scheme :- यदि आप भी इन दिनों एफडी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास एक शानदार मौका है. सभी बैंकों की तरफ से कई प्रकार के एफडी प्लान चलाए जाते हैं. आपको अपने अकॉर्डिंग देखना होता है कि आपको कौन सा एफडी प्लान सेलेक्ट करना है. बैंक एफडी और छोटी बचत योजनाएं दोनों ही कम जोखिम में निवेश करने के बेहतरीन विकल्प है.अधिकतर निवेशक चाहते हैं कि वह किसी ऐसे प्लान में निवेश करें, जहां उन्हें कम से कम जोखिम उठाना पड़े.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम्स पर मिल रहा है बंपर ब्याज
मौजूदा समय में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर बम्पर ब्याज ऑफर किया जा रहा है. आप भी इन दिनों निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो मौजूदा समय आपके लिए एकदम बढ़िया है. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के लिए जुलाई से सितंबर महीने में 8.2 परसेंट की दर से ब्याज दिया जाएगा. यदि आपको भी इसी प्रकार के एफडी प्लान की तलाश है, तो आज की यह खबर लास्ट तक पढ़िए.बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से अबकी बार नई कर व्यवस्था लागू की गई. इसके साथ ही सीनियर सिटीजन के लिए भी कई बड़े ऐलान किए गए थे.
कई प्रकार के नियमों में भी किया गया बदलाव
इन ऐलानों के तहत सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश करने की सीमा को भी 15 लाख रूपये से बढ़ाकर 30 लाख रूपये करने का फैसला लिया गया था. इस बदलाव की वजह से वरिष्ठ नागरिकों को अब पहले की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलने वाला है. सितंबर महीने में समाप्त होने वाली तिमाही के लिए ब्याज दरों में भी इजाफा कर दिया गया है.8% से ब्याज दर बढ़ाकर 8.2% कर दी गई है. एक तरफ निवेश की सीमा बढ़ाई गई, वहीं दूसरी तरफ ब्याज की दरों में भी वृद्धि की गई.
अब मिल रहा है पहले की तुलना में ज्यादा ब्याज
इस वजह से सेविंग स्कीम के तहत मिलने वाला लाभ भी बुजुर्गों के लिए 2 गुना हो गया. जैसा कि पहले 1500000 रुपए तक के निवेश पर 7.6% की दर से मैच्योरिटी पर आपको 20.70 लाख रूपये मिलते थे, जो कि सालाना 1.14 लाख रूपये ब्याज के होते थे. जैसे ही अब निवेश की सीमा बढ़ाकर 30 लाख रूपये कर दी गई है और ब्याज दर भी 8.2% हो गई है. ऐसे में 5 साल की मैच्योरिटी पर आपको 12.30 लाखों रुपए के ब्याज के साथ कुल मिलाकर 42.30 लाख रुपए मिलेंगे.यदि सालाना आधार पर ब्याज की गणना की जाए तो अब आपको 2 लाख 46 हजार रूपये से ज्यादा का ब्याज मिलेगा.
सरकार की तरफ से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना को देश के बुजुर्ग नागरिकों के लिए चलाया जा रहा है. इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य Retired व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना था. इस योजना के जरिए सीनियर सिटीजन को एक निश्चित अमाउंट निवेश करने पर हर महीने ब्याज मिलता है.
Vishal prajapat