School Holiday News :- जैसा कि आपको पता है कि सितंबर के महीने की शुरुआत हो चुकी है. स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिए यह महीना काफी खास होने वाला है. त्योहारों की वजह से इस महीने में कई दिन स्कूलों का अवकाश होने वाला है. इसी दिशा में त्योहारों पर होने वाले अवकाश के संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. बता दे कि पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अतिरिक्त छुट्टी का लाभ दिया जाएगा. September महीने से शुरू होने वाले त्योहार की वजह से स्कूलों में अवकाश घोषित किए गए हैं.
सितंबर महीने में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
राज्य सरकार की तरफ से भी तीन दिनों की सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है. आज हम आपको सितंबर महीने में कुल कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे, इस बारे में जानकारी देने वाले हैं. 5 सितंबर को शिक्षक दिवस है, इस मौके पर भी कई स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित होने के बाद स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. जिसका लाभ स्कूल जाने वाले छात्रों को मिलने वाला है. इसके विपरीत, कुछ स्कूलों में आधे दिन पढ़ाई करवाई जाएगी.
7 सितंबर को है कृष्ण जन्माष्टमी
7 September को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार देश भर में काफी धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके साथ ही इस दिन स्कूलों का भी अवकाश रहने वाला है.जैसा कि आपको पता है कि भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव के उपलक्ष में यह त्यौहार मनाया जाता है. इसके अलावा 29 सितंबर को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में भी स्कूलों की छुट्टियां रहने वाली है. इस दौरान महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, उड़ीसा सहित कई राज्यों में स्कूल बंद रहने वाले है. बता दे कि 10 दिवसीय उत्सव के लिए 28 सितंबर को गणेश विसर्जन के साथ त्यौहार का समापन होगा. इसके लिए भी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.इसके अलावा भी इस महीने में चार रविवार स्कूल बंद रहने वाले हैं.
ऐसे में कुल मिलाकर कह सकते हैं कि इस महीने में आठ नौ दिन विद्यार्थियों की छुट्टियां रहने वाली है.कुछ स्कूल व कॉलेज ऐसे भी होते हैं जिसमें दूसरे व चौथे शनिवार को भी छुट्टियां होती है. दिल्ली सरकार की तरफ से भी छात्रों को बड़ी राहत दी गई है और तीन दिन का अतिरिक्त अवकाश घोषित किया गया है. इसकी प्रमुख वजह भारत में होने वाले G- 20 शिखर सम्मेलन को माना जा रहा है. 8 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया.