WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI Recruitment 2023 स्टेट बैंक में निकली बड़ी भर्ती अभी अप्लाई करें

SBI Recruitment 2023 – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में होली के मौके पर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं युवाओं के लिए यह बड़ी खुशखबरी है. SBI की तरफ से नियमित और कांट्रेक्ट भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. चुने गए उम्मीदवारों को उनके पद के अनुसार अलग-अलग वेतन दिया जाएगा.  पात्र उम्मीदवार इस नौकरी के लिए वेबसाइट sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस नौकरी से संबंधित सभी जानकारी नीचे दी गई है. यदि आप भी इस नौकरी में इच्छुक है तो इस लेख को पूरा पढ़े.

SBI Recruitment 2023 Overview

Recruitment Organization State Bank Of India
Advt. No. CRPD/SCO/2022-23/33)
Post Name Specialist Cadre Officer
Vacancy 7
Salary/ Pay Scale As Per Post
Job Location All India
Apply Date 23 February -15 March 2023
Organization URL sbi.co.in
Join Telegram Group Click Here
इसको भी पढ़े  Meesho Work From Home Jobs: घर में बैठे बैठे ऑनलाइन काम करके लाखों रूपये कमायें, जानिये पूरी जानकारी

 

SBI Recruitment 2023 Application Fee

UR/EWS/OBC वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 750/- रुपए देने होंगे जबकि SC/ST/PwD आवेदकों के लिए यह भर्ती निशुल्क रहेगी.

  • Gen/ OBC (NCL)/ EWS : Rs. 750/-
  • SC/ ST/ PwD : No Fee
  • Mode of Payment : Online

SBI Recruitment 2023 Age Limit

Faculty (Executive Education) के लिए आयु सीमा 28-55 वर्ष, Senior Executive (Statistics) के लिए 25-55 वर्ष और Manager(Retail Products) के लिए 28-38 वर्ष रहेंगी.

SBI Recruitment 2023 Educational Qualification

 

Faculty (Executive Education)

इन पदों के लिए उम्मीदवार 55% अंकों सहित किसी भी क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी जिनके पास MBA और एग्जीक्यूटिव एजुकेशन में Ph. D डिग्री के साथ पढ़ाने का अनुभव होगा.

इसको भी पढ़े  PSSSB Clerk Recruitment 2022

Senior Executive (Statistics)

इन पदों के लिए आवेदक (Statistics/Maths/Economics) के साथ फर्स्ट डिवीजन में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए तथा उसे   R& Python, Sequel. में कार्य अनुभव होना चाहिए.

Manager(Retail Products)

इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Marketing/PGDM में Specialisation के साथ फुल टाइम MBA होना चाहिए. कॉरेस्पोंडेंस से किया गया कोर्स मान्य नहीं होगा.

SBI Recruitment 2023 Pay Scale

 

Faculty (Executive Education): 25-40 Lakh Yearly

Senior Executive (Statistics): 15-20 Lakh Yearly

Manager(Retail Products): Rs: 63,480 – 78,230 /-  Per Month

 

SBI Recruitment 2023 Selection Process

इन पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी.

 

How to Apply

  1.  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की  ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
  2. ऑफिशियल वेबसाइट के मेन्यू बार में “करियर” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. Job नोटिस डाउनलोड करके पढ़ें।
  4. फिर होम पेज पर दिए गए अप्लाई लिंक पर जाकर ऑनलाइन भर्ती फॉर्म को भरें।
  5. आपको अपनी सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी जो आवेदन फॉर्म में मांगी जाएगी।
  6. साथ ही, महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  7. अंतिम चरण में, अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
इसको भी पढ़े  Anganwadi Bharti 2023: आंगनवाडी में बंपर भर्ती निकली, जल्दी करें आवेदन

Recruitment 2023 Important Links

Online apply Click Here
Official Notice Click Here
Online Application Form Click Here
Check All Latest Jobs Sarkari Education

 

Frequently Asked Questions (FAQ)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कौन सी नौकरियां हैं जिनके लिए आवेदन मांगे गए हैं?

SBI ने नियमित और कांट्रेक्ट भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत कई पदों पर भर्ती होगी जैसे की क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर, डीईओ, स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर, एसएमई एवं एसएसओ इत्यादि।

आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट sbi.co.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के दौरान आपको आवश्यक दस्तावेज जमा करने की जरूरत होगी।

आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

अधिसूचना के अनुसार, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 है।

 

Hello my name is Deepika Bhardwaj from Haryana. I have done B.Com from Kurukshetra University currently working as a content writer on Sarkari Education from 2023, before that I have worked on Janta TV website for about 4 years. I have 3 years of experience in the government exams, So i share Update about Jobs and Educational News. You Can Reach me at - [email protected]

Leave a Comment