Saria Rate: हर कोई चाहता है कि उसका खुद का घर हो. आज के वक्त घर बनाना भी बहुत मुश्किल काम है. घर निर्माण में कई सारी चीजों की जरूरत होती है जिन में सरिया भी अहम भूमिका निभाता है. यदि आप भी घर बनाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप के लिए पर्याप्त बजट होना चाहिए. ऐसे में या तो आपको पैसे इकट्ठे करने होंगे या फिर किसी वित्तीय संस्थान या बैंक से लोन लेना होगा. यदि आप भी घर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. यह खबर जानने के लिए आपको हमारे साथ बने रहना होगा.
सरिया के दामों में आई गिरावट
दरअसल आपको बता दें कि पूरे देश में सरिया के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में आप अभी सरिया खरीद कर थोड़ा पैसा बचा सकते हैं. कहा जा रहा है कि मानसून के कारण सरिया के कीमतों में कमी आई है. मानसून जाने के बाद एक बार फिर से दाम बढ़ सकते हैं. यदि आप सस्ते के चक्कर में घटिया किस्म का सरिया खरीदते हैं तो इस से आपके घर की नींव कमजोर हो सकती है. पिछले दो महीनों में सरिया की कीमतें काफी कम हुई है. ऐसे में सरिया खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है.
रोज बदलती है कीमतें
आपको जानकारी दें दें कि साल 2022 में सरिया के दामों में तेजी देखी गई थी. उस वक़्त सरिया की कीमत 78,800 रुपये प्रति टन तक चली गई थी. यदि इसमें आप GST जोड़ लेते हैं तो ये 93,000 रुपये प्रति टन हो गई थी. आप सरिया खरीदने से पहले अपने शहर के रेट्स देख ले. देशभर में रोज इनकी कीमतों में बदलाव होता है. आपको ध्यान रहे कि आपको प्रति टन के हिसाब से ही कीमतों को चेक करना है. इस पर सरकार की तरफ से 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगाई जाती है.