Sahara India Refund :- जैसा कि आप सभी जानते हैं बहुत से निवेशकों का पैसा सहारा इंडिया में अटका हुआ था. लंबे समय से इन्वेस्टर अपना पैसा वापस लेने की मांग कर रहे थे. इसी के चलते अब सहारा इंडिया सभी निवेशकों को उनका पैसा वापस लौटा रहा है. इसके लिए सरकार की तरफ से एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है. पोर्टल को गृह मंत्री अनिल विज की तरफ से पेश किया गया है.
निवेशकों को मिलेगा फंसा हुआ पैसा
इस पोर्टल के जरिए आप ऑनलाइन माध्यम से अपने पैसे निकाल पाएंगे. इस पोर्टल का नाम सहारा रिफंड पोर्टल है जिसकी सहायता से सभी लोग जिनका पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है निकाल सकते हैं. यदि आपका पैसा भी सहारा इंडिया में अटका हुआ है तो इसे वापस लेने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन करेंगे उसके 15 से 45 दिन के बाद आपका पैसा आपके खाते में जमा हो जाएगा.
गृह मंत्री अमित शाह ने लांच किया पोर्टल
इस पोर्टल को अमित शाह द्वारा 18 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया है जो सहारा इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट mocrefund.crcs.gov.in पर मौजूद है. शुरुआती चरण में सहारा इंडिया के निवेशकों को सहारा रिफंड पोर्टल के जरिये 5000 करोड़ रुपये की पेमेंट की जाएगी. हर जमाकर्ता को पहले चरण में मैक्सिमम 10,000 रुपये दिए जायेंगे. Training सफल होने पर रिफंड राशि बढ़ भी सकती है.
पैसा वापस पाने के लिए करना होगा रजिस्ट्रेशन
सहारा रिफंड पोर्टल रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने के लिए केंद्रीय पंजीयक भारत सरकार की ऑफिशियल पोर्टल mocrefund.crcs.gov.in पर जाकर तय की गई तिथि से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास पॉलिसी नंबर, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट तथा मोबाइल नंबर होना अति आवश्यक है. Sahara Refund Portal Online Form के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले mocrefund.crcs.gov.in पर जाना होगा.
- इसके पश्चात अपने आधार कार्ड के आखिरी 4 डिजिट भरने होंगे.
- ऐसा करने के बाद अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- यह करते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा.
- जैसे ही आप ओटीपी दर्ज करेंगे आपको अपनी पॉलिसी या स्कीम जिसमें आपने Invest किया है उसकी जानकारी भरनी होगी.
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरना होगा.
- आवेदन फार्म भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद ऑनलाइन क्लेम करने के 15 दिन के अंदर sms से आप को जानकारी दी जाएगी.
- इसके बाद 15 से 45 दिन के अंदर आपका पैसा आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
I leave nijampur majhigawan
Sitaram Dusad m8769407929
Reply kro
E sharam card check karana
Xfhjhggggb hgghh grggzdtgk
A
Lalbabu 9919702919
CommentCommentTap on a clip to paste it in the text box.
Yes