WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bank Holiday: 31 मार्च से पहले कर ले ये काम वर्ना हो जाएगा आपका अकाउंट बंद, RBI का आदेश

Bank Holiday:- हर किसी कों बैंक से जुड़े काम होते ही रहते है यदि आपको भी बैंक का कोई काम है तो बता दें कि बैंकों की सभी शाखाएं 31 मार्च तक खुली रहेंगी. RBI ने बैंकों को अपनी ब्रांच 31 मार्च तक खोले रखने का आदेश जारी किया है. इससे अब आप रविवार को भी बैंक से जुड़े काम पूरे कर सकेंगे. 31 मार्च के बाद लगातार 2 दिन यानी 1 और 2 अप्रैल को बैंक संबंधित कोई काम नहीं हो पायेगा.

Bank Holiday 31 मार्च रात 12 बजे तक कर सकते है Transaction

RBI का कहना है कि 31 मार्च को फाइनेंशियल ईयर 2022-23 खत्म होने जा रहा है. सरकार से जुड़े सभी Transaction इस तारीख तक Set हो जाने चाहिए. वहीं RBI ने कहा कि नेशनल इलेक्ट्रॉनिक Funds ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम के माध्यम से होने वाले Transaction 31 मार्च को रात 12 बजे तक हो सकेंगे.

सरकारी चेक के कलेक्शन के लिए स्पेशल क्लियरिंग

सरकारी चेक के कलेक्शन के लिए स्पेशल क्लियरिंग चलाये जाएंगे, जिसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स (DPSS) आवश्यक निर्देश जारी करेगा. आपको बता दें कि DPSS RBI के अंतर्गत आता है. सेंट्रल एंड स्टेट गवर्नमेंट के ट्रांजैक्शंस की रिपोर्टिंग के लिए रिपोर्टिंग विंडो 31 मार्च को 1 अप्रैल को दोपहर तक खुले रखे जाएंगे.

31 मार्च तक पैन को आधार से Link करना अनिवार्य

यदि आपने अभी तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं कराया हो तो 31 मार्च 2023 तक यह कर लें. ऐसा नहीं करने पर आपका पैन इनएक्टिव हो जाएगा.  सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) 30 जून 2022 के बाद से पैन को आधार से लिंक कराने के लिए 1000 रुपए की लेट फीस लेगा.

PPF-सुकन्या अकाउंट्स में डाले पैसा नहीं हो जाएगा Inactive

यदि आपका पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) अकाउंट है, परन्तु इस वित्त वर्ष में इनमें पैसे नहीं डाल पाए, तो अकाउंट Active रखने के लिए इनमें 31 मार्च तक कुछ रुपए अवश्य डाल दें. PPF और SSY में पैसे नहीं डाले जाने पर हो सकता है ये खाते बंद हो जाएं. अगर न्यूनतम Necessary रकम नहीं डाली, तो इन्हें फिर से Active करने के लिए आपको जुर्माना देना पड़ेगा. आपको अपनी इन योजनाओं में मिनिमम Investment बनाए रखनी होती है ताकि यह पता चल सके कि आपका खाता एक्टिव है. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment