WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ration Card Big News: अगस्त से इन लोगों को नही मिलेगा फ्री राशन, जल्दी कर ले ये काम

Ration Card Big News:- जैसा कि आप सभी जानते हैं सरकार की तरफ से गरीब वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए राशन कार्ड योजना चलाई गई है. इस योजना के अंतर्गत गरीब वर्ग के परिवारों को राशन मुहैया करवाया जाता है. (Ration Card Kyc Chhattisgarh)भारत सरकार की तरफ से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार ‘‘वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना’’ के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों की शत-प्रतिशत ई-केवाईसी की जा रही है.

आधार की जानकारी की जा रही है Verify

ई केवाईसी की प्रक्रिया 31 जुलाई 2023 तक पूरी की जा चुकी है. ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना’ के पूरे तरह से क्रियान्वयन के लिए राशनकार्ड के सभी सदस्यों के आधार की जानकारी वेरीफाई करना काफी जरूरी है. Ration Card Kyc Chhattisgarh राशनकार्ड में हितग्राहियों के आधार की गलत जानकारी दर्ज होने व आधार की जानकारी प्रमाणीकृत नहीं होने की वजह से आप योजना से वंचित हो सकते हैं.

इसको भी पढ़े  NEET Answer Key 2023, NTA Neet Official Answer Key

Ration Card Big News

ईकेवाईसी प्रक्रिया बिल्कुल मुफ्त 

यह आपके लिए खाद्यान्न वितरण में परेशानी खड़ी कर सकती है.  विभागीय डेटाबेस में जिन लाभार्थियों का आधार दर्ज है उनके आधार की जानकारी का प्रमाणीकरण करने के लिए ई-केवाईसी की जा रही है.  विभाग के अधिकारियों का कहना कि राज्य में चल रही शासकीय उचित मूल्य के दुकानों को दिए गये ई-पॉस उपकरण में ई-केवाईसी की सुविधा मौजूद है. ई -केवाईसी की कार्रवाई पूर्णतः फ्री है.

जल्द पूरी करें प्रक्रिया 

यानी कि ईकेवाईसी करवाने के लिए आपको ₹1 भी खर्च नहीं करना है. ई -केवाईसी की कार्रवाई के लिए राशनकार्डधारी मुखिया एवं राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्य अपने-अपने आधार नंबर के साथ शासकीय उचित मूल्य दुकान जा सकते है. यहां जाने के बाद  विक्रेता की ओर से ई-पॉस उपकरण में हर सदस्य के आधार नंबर की अलग अलग एंट्री कर उनका फ्रिंगर प्रिंट स्कैन करवाया जाएगा और इस प्रकार ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी होगी. ऐसे में सभी लाभार्थियों को इस प्रक्रिया को पूरा कर लेना चाहिए ताकि उन्हें aआगे कोई दिक्क़त नहीं हो.

Hello my name is Deepika Bhardwaj from Haryana. I have done B.Com from Kurukshetra University currently working as a content writer on Sarkari Education from 2023, before that I have worked on Janta TV website for about 4 years. I have 3 years of experience in the government exams, So i share Update about Jobs and Educational News. You Can Reach me at - [email protected]

Leave a Comment