WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Railway Guard Jobs: भारतीय रेलवे में कैसे बनें गार्ड, इस पद तक होता है प्रमोशन? जानें सैलरी से लेकर तमाम डिटेल

Railway Guard Jobs: भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ऑपरेशनल एक्टिविटी में रेलवे गार्ड को असिस्टेंट स्टेशन मास्टर जैसे ही बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. गार्ड (Railway Guard) के पदों को न केवल फैलाव व ज्यादा ट्रेनों के लिए बल्कि वर्तमान रेलवे यातायात को बनाए रखने के लिए भी भरने की जरूरत होती है.

बड़ी संख्या में होती है गुड्स गार्ड के पदों पर भर्ती

यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि हर वर्ष RRB के विभिन्न जोनल बड़ी संख्या में गुड्स गार्ड (गार्ड के एंट्री लेवल के पद) के पदों पर नियुक्ति करते हैं. यदि आप भी रेलवे में गार्ड बनना चाहते  हैं, तो यहां हम आपको भारतीय रेलवे (Indian Railway) के विभिन्न क्षेत्रों में गुड्स गार्ड (Railway Goods Guard) की योग्यता शर्तें, परीक्षा पैटर्न और नियुक्ति इत्यादि के बारे में विस्तार से बताने जा रहें है.

किस प्रकार बन सकते है रेलवे गार्ड

भारतीय रेलवे में गुड्स गार्ड बनने के लिए दिए गए चरणों का अनुपालन करना होगा  

1. रेलवे गार्ड बनने के लिए भारतीय रेलवे में विभिन्न क्षेत्रों के 17 RRB द्वारा घोषित होने पर नौकरी के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए Apply करना होगा.  

2. आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले रेलवे गार्ड के पद के लिए आयोजित RRB परीक्षा (जीके, एप्टीट्यूड, गणित और सामान्य अंग्रेजी पर लगभग 150 प्रश्नों से मिलकर) को पास करने के बाद एक रेलवे स्टेशन या एक विशेष मार्ग पर तैनात किया जाता है.

रेलवे गुड्स गार्ड नौकरी की पूरी जानकारी (Railway Goods Guard Job Profile)

भारतीय रेलवे में गार्ड वह व्यक्ति होता है, जो ट्रेन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुरक्षित रूप से ले जाने की जिम्मेदारी लेता  है. इस अर्थ में वह रेलवे में सबसे महत्वपूर्ण कर्मचारियों में से एक है. इस काम को संभालने के लिए वास्तव में समर्पित और मेहनती होना आवश्यक है. रेलवे गॉर्ड आमतौर पर ट्रेन के पिछले हिस्से में होता है और जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी ब्रेक लगा सकता है. यदि ट्रेन किसी समस्या या दुर्घटना के कारण रुक जाती है तो वह फ्लेयर्स को जलाने और पटरियों पर डेटोनेटर लगाने के लिए भी होता है. गार्ड द्वारा प्रस्थान के समय और वहां से गुजरते समय स्टेशन मास्टरों के साथ झंडे या लैंप के संकेतों का आदान-प्रदान भी किया जाता है. 

रेलवे गुड्स गार्ड कैरियर संभावनाएं 

  • ब्रेक्समैन
  • असिस्टेंट गार्ड
  • सीनियर ब्रेक्समैन
  • सीनियर असिस्टेंट गार्ड
  • गुड्स गार्ड
  • सीनियर गुड्स गार्ड
  • पैसेंजर गार्ड
  • सीनियर पैसेंजर गार्ड
  • मेल/एक्सप्रेस गार्ड

रेलवे गुड्स गार्ड सैलरी 

नए चुने गए रेलवे गार्ड (गुड्स गार्ड) का वेतनमान 10,000 रुपये से 20,000 रुपये प्रति महीने है. हालांकि, इसमें वेतनमान समय-समय पर संशोधन होता रहता है. उन्हें अंशदायी भविष्य निधि, ग्रेच्युटी, चिकित्सा सुविधाओं और मुफ्त/रियायती रेल मार्ग आदि सहित आकर्षक पारिश्रमिक और प्रोत्साहन भी दिए जाते हैं. उन्हें आवास सुविधाओं, चिकित्सा व्यय और आउट स्टेशन अलाउंस, नि:शुल्क/रियायती रेलवे, उनके नजदीकी परिवार के सदस्यों और आश्रितों के लिए पास के साथ-साथ कई अन्य प्रकार के लाभ व भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment