WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post Office Scheme 2023: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अब जल्दी डबल होगा पैसा, सरकार का आदेश

Post Office Scheme 2023 :- पोस्ट ऑफिस (Post Office) की लोकप्रिय स्कीमों में से एक स्कीम जिसका नाम किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) है उसके Rules बदल दिए गए है. इस स्कीम में अब Invest की राशि पहले के अपेक्षा शीघ्र दोगुनी होगी. साथ ही सरकार ने इस स्कीम में निवेश की रकम पर मिलने वाली ब्याज दरों को भी बढ़ा दिया है. Post Office Scheme 2023

अप्रैल से जून 2023 तिमाही के लिए सरकार ब्याज में 30 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की है, जिससे ये बढ़कर 7.5 फीसदी हो गया है. नई Interest Rates एक अप्रैल 2023 यानि आज से लागू हो चुकी हैं. यदि आप इन दिनों आप भी निवेश करने का सोच रहें हैं, तो किसान विकास पत्र स्कीम आपके लिए अच्छा Option है.

और भी ज्यादा लाभदायक हो चुकी है योजना Post Office Scheme 2023

पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम पहले की तुलना में अब और लाभदायक हो चुकी है, क्योंकि निवेश की गई  राशि अब 120 महीनों में नहीं बल्कि 115 महीने में ही दोगुना हो जाएगी. जनवरी 2023 में सरकार ने किसान विकास पत्र की मैच्योरिटी की अवधि 123 महीने से कम करके 120 महीने की थी. अब इसे और भी कम कर दिया है तथा इसे 115 महीने किया गया है. पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर उपस्थित जानकारी के मुताबिक , किसान विकास पत्र में निवेश की राशि पर ब्याज की गणना कम्पाउंडिंग आधार पर की जाती है.

1000 रुपये से की जा सकती है Starting

किसान विकास पत्र स्कीम में आप 1000 रुपये से निवेश कर सकते है.  इसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में Invest कर सकते है. इस स्कीम में Maximum Invest करने की कोई लिमिट नहीं है.  इस स्कीम में आप चाहे तो ज्वॉइंट अकाउंट खोलकर भी Invest कर सकते हैं. आपको बता दें कि साथ में नॉमिनी की सुविधा भी किसान विकास पत्र में दी जाती है. Post Office Scheme 2023

ऐसे खुलवा सकते हैं Account

किसान विकास पत्र योजना में 10 साल से कम उम्र के नाबालिग का अकाउंट भी Open किया जा सकता है. हालांकि, उनकी ओर से कोई वयस्क खाता खोल सकता है और जैसे ही नाबालिग 10 साल का हो जाता है, अकाउंट उसके नाम पर स्थानत्रित  कर दिया जाता है. इस स्कीम के लिए अकाउंट खुलवाना बहुत सरल है. इसके लिए पोस्ट ऑफिस में जमा रसीद के साथ अप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और फिर इन्वेस्टमेन्ट की रकम Cash, चेक या डिमांड ड्राफ्ट के जरिये जमा करनी होगी.

Interest Rates की होती है समीक्षा

आपको आवेदन के साथ अपना पहचान पत्र Add करना होगा. इसके बाद आवेदन और पैसा जमा करते ही आपको किसान विकास पत्र का सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाएगा. आमतौर पर माना जाता है कि पोस्ट ऑफिस में निवेश की राशि Safe रहती है. इसीलिए बड़ी संख्या में लोगों ने इसकी स्कीमों में Invest किया है. किसान विकास पत्र एक छोटी बचत योजना है. हर तीन महीने पर सरकार इसकी ब्याज दर की समीक्षा करती है और जरूरत के हिसाब से इसे बदल देती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment