PM Ujjwala Yojana: सरकार की तरफ से महिलाओं के उत्थान के लिए कई प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं. इन योजनाओं का सीधा सा लक्ष्य महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना और उन्हें सशक्त करना है. इसी के चलते सरकार की तरफ से महिला उज्वला योजना क्रियान्वित की गई है जिसके अंतर्गत महिलाओं को गैस चूल्हा उपलब्ध करवाए जाते हैं. इस योजना को भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से शुरू किया गया था जिसके अंतर्गत महिलाओं को मुफ्त में गैस चूल्हा प्रदान किया जाता है या फिर उसे खरीदने के लिए 12000 की राशि दी जाती है.
महिलाओं की सहायता के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम
जैसा कि आप सभी जानते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी चूल्हे का इस्तेमाल किया जाता है. चूल्हे से निकलने वाले धुएं की वजह से कई तरह की बीमारियां भी होती है तथा महिलाओं को खाना पकाने में भी कई समस्याएं आते हैं. महिलाओं के इसी समस्या का हल करने के लिए सरकार में बड़ा कदम उठाया है. सरकार की तरफ से इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के महिलाओं को प्रदान किया जाता है. ऐसे में यदि आप अब इस योजना के लिए योग्य और लाभ लेना चाहते हैं तो हम आपको इस योजना के बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं जैसे किस प्रकार इस योजना के लिए आवेदन करना है कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी इत्यादि.
2016 में शुरू की गई थी योजना
भारतीय केंद्र सरकार ने वर्ष 2016 में पीएम उज्जवला योजना को संचालित किया था. इस योजना के माध्यम से समस्त परिवारों को निशुल्क गैस चूल्हा उपलब्ध करवाया जाता है. यदि आप अभी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपकी उम्र 22 साल से ज्यादा होनी चाहिए तथा आप विवाहित होने चाहिए. योजना का लाभ लेने के लिए सभी महिलाएं भारत की मूल निवासी होनी चाहिए.
पीएम उज्जवला योजना में जरूरी कागजात
- BPL राशनकार्ड
- पासपोर्ट Size Photo
- Ration Card
- आवेदक का आवास पंजीकरण संबंधी कागजात
- फोन या बिजली का बिल
- आधार कार्ड
- Voter ID
- एलआईसी पॉलिसी इत्यादि.
इस प्रकार करें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए रजिस्ट्रेशन
- योजना में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको Online अप्लाई फॉर पीएम उज्जवला योजना का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर Click करना होगा.
- इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरना होगा.
- जानकारी दर्ज करने के बाद के कैप्चा कोड भरते हुए Submit के बटन पर क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.