PM Ujjwala Yojana 2023:- जैसा कि आपको पता है कि केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना चलाई जा रही है. इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से साल 2016 में की गई थी. इस योजना के जरिए अब तक लाखों महिलाओं को फ्री Gass Connection का लाभ मिल चुका है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिए महिलाओं को फ्री में Gass और चूल्हा प्रदान किए जाते हैं. इन सबके बावजूद भी अनेकों ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने अभी तक भी इस योजना का लाभ नहीं लिया है.यदि आप भी प्रधानमंत्री की तरफ से चलाई जा रही उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन करना चाहती है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. हम आपको बताएंगे कि इस योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है और इसके लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए.
इसलिये शुरू की गई थी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
गरीबी रेखा या गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे परिवार की महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना को शुरू किया गया था. इस योजना के लिए जो भी महिलाएं आवेदन करती है, उन्हें फ्री में गैस कनेक्शन प्रदान किए जाते हैं. चूल्हे पर खाना बनाने की वजह से महिलाओं को अनेक स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता था. चूल्हे से जो धुआं निकलता है उसे उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से इस योजना को शुरू किया गया था.
यही महिलाएं कर सकती है आवेदन
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि आप एक भारतीय नागरिक हो.
- गरीबी रेखा या गरीबी रेखा से नीचे जीवन की रही महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से उज्जवला गैस योजना को शुरू किया गया था.
- इस योजना का लाभ उन परिवारों की महिलाओं को मिलता है, जिनके पास एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध नहीं है.
- यदि आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहती हैं तो आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिए.
- वहीं महिला के पास योजना से संबंधित सभी प्रकार के दस्तावेज होने भी बेहद जरूरी है.
इस प्रकार करें आवेदन
- इसके लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब होम पेज पर आपको अप्लाई फॉर न्यू उज्जवला कनेक्शन 2.0 का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद आपको गैस प्रदाता के आगे क्लिक here टू अप्लाई का ऑप्शन दिखाई देगा, अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते ही आपके सामने New गैस कनेक्शन को लेकर आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
- अब आपको इस फोन को डाउनलोड कर लेना है और इसका प्रिंटआउट निकलवा लेना है.
- Form में आपसे जो भी जानकारियां मांगी गई है आपको उन सभी जानकारी को फिल करना है.
- फार्म के साथ ही आपको सभी डॉक्यूमेंट भी अटैच कर देने हैं. उसके बाद आपको देखना है कि आपने फॉर्म में कोई गलती तो नहीं की है
- इसके बाद आपको इस फॉर्म को नजदीकी एलजी सेंटर में जाकर जमा करवा देना.
- इसके बाद सत्यापित प्रक्रिया के बाद आपको नया एलपीजी गैस कनेक्शन मिल जाएगा.