PM Shram Yogi Mandhan Yojana :- असंगठित मजदूरों के लिए सरकार की तरफ से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है. जब तक यह मजदूर नियमित रूप से काम करते रहते हैं, तब तक इन्हें किसी खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. परंतु जब इनके शरीर का कोई अंग खराब हो जाता है, तो इनकी आर्थिक परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ जाती है. इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार की तरफ से समय-समय पर कई प्रकार की योजनाएं भी शुरू की जाती है.
असंगठित मजदूरों के लिए वरदान है यह योजना
आज हम आपको इसी प्रकार की योजना के बारे में बताने वाले है. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना है. यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए चलाई जाती है. इसका उद्देश्य असंगठित मजदूरों की आर्थिक सहायता करना है. जिन मजदूरों की कमाई 15 हजार रूपये या फिर इससे कम होती है, उन्हें पेंशन उपलब्ध करवाई जाती है. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ सब्जी बेचने वाला, रिक्शा चलाने वाला, मोची, दर्जी, मजदूर, चाय बेचने वाला, घरों में काम करने वाले, दिहाड़ी, मजदूर आदि प्राप्त कर सकते हैं.
इस प्रकार उठा सकते हैं आप योजना का लाभ
इस योजना को 15 फरवरी 2019 को लागू किया गया था. इस योजना के तहत लाभार्थियों की उम्र जब 60 साल से ज्यादा हो जाती है, तो उन्हें हर महीने 3 हजार रूपये पेंशन के रूप में उपलब्ध करवाए जाते हैं. इसी के साथ योजना का लाभ उठाने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए. यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप सरकार की अन्य योजनाओं जैसे सरकारी कर्मचारी भविष्य निधि, नेशनल पेंशन स्कीम और राज्य कर्मचारी बीमा निगम के सदस्य नहीं होने चाहिए.
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 60 साल के बाद पेंशन उपलब्ध करवाना है. जिससे कि कर्मचारी बुढ़ापे में भी अपना जीवन यापन कर सके. इसी के साथ-साथ उनकी आर्थिक जरूरतों का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. सरकार का मानना है कि इस योजना से श्रमिक आत्मनिर्भर बनते हैं.
यही व्यक्ति ले सकते हैं योजना का लाभ
- यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास मोबाइल नंबर और आधार कार्ड जरूर होना चाहिए.
- साथ ही आपका किसी बैंक में खाता खुला हुआ होना चाहिए.
- आपकी इनकम 15 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- इस योजना का लाभ लेने वालों की उम्र 18 साल से ज्यादा और 40 साल तक होनी चाहिए.