PM Kisan Yojana: जैसा कि आपको पता है कि देश में किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार की तरफ से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. इन योजनाओं को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है. इसी दिशा में केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों को साल भर में 6000 रूपये की राशि उपलब्ध करवाई जाती है. किसानों को अब तक 13 किस्तों के पैसे मिल चुके हैं. अब किसान 14 वी किस्त के पैसों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि किसानों के खातों में कब 14 वी किस्त डाली जाएगी.
इस दिन जारी होगी 14वी किस्त
किसान सम्मान निधि की 14 वी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, अब जल्द ही किसानों का यह इंतजार खत्म होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए मिली जानकारी के अनुसार 24 जून या फिर जून के Last Week में किस्त जारी कर दी जाएगी. हालांकि आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है. PM किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खातों में साल में तीन बार, तीन किस्त में 2-2 हजार रूपये डाले जाते हैं. पहली किस्त अप्रैल से जुलाई महीने के बीच जारी की जाती है, वही दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च महीने के बीच किसानों के खातों में Send की जाती है.
इन किसानों को मिलेगा 14 वी किस्त का लाभ
जो भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उनके लिए जरूरी है कि वह ई-केवाईसी करवाएं. अगर किसानों की तरफ से अब तक भी ई-केवाईसी नहीं करवाई गई है, तो तुरंत करवा ले. वरना आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे. 13वी किस्त का लाभ भी कई किसानों को नहीं मिला था इसकी मुख्य वजह e-kyc ही थी. किसान 14 वी किस्त का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं.
इस प्रकार किसान करवा सकते हैं e-kyc
- सबसे पहले आपको PM किसान योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisaan.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको होम पेज के राइट साइड में e-kyc का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.
- यहां पर आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड डालना है और क्लिक करना है.
- Click करने के बाद आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर Enter करना है, इसके बाद Get OTP पर क्लिक करें.
- दिए गए बॉक्स में OTP दर्ज करें और अब सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे.
- इससे आपकी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.