PM Kisan Yojana 14th Installment: केंद्र सरकार की तरफ से किसान भाइयों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्रियान्वित की गई है. इस योजना का सीधा सा लक्ष्य किसानो को आर्थिक सहायता मुहैया करवाना है. जैसा कि आप सभी जानते हैं इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से की गई थी और इस योजना के अंतर्गत किसानों को एक साल में 6 हज़ार रुपए की राशि प्रदान की जाती है.
सीधे तौर पर किसानों को मिलता है योजना का लाभ
इस योजना का लाभ किसानों को सीधे तौर पर मिलता है क्योंकि योजना का पैसा सीधे उनके खातों में ट्रांसफर किया जाता है. इस योजना का कुल पैसा दो 2000 की तीन किस्तों में किसानों तक पहुंचाया जाता है. अब तक इस योजना की 13 किस्त जारी हो चुकी हैं. और किसानों को इसकी अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार है. हर कोई प्रतीक्षा कर रहा है कि उनके खाते में 14 वीं किस्त का पैसा कब आएगा.
15 जुलाई से पहले कभी भी आ सकता है पैसा
जो किसान इस योजना के अंतर्गत पात्र होंगे केवल उन्हीं को योजना का लाभ दिया जाएगा. टैक्सपेयर किसानों को इस स्कीम का कोई लाभ नहीं मिलेगा. खबरें आ रही थी कि इस किस्त का पैसा 30 जून तक जारी कर दिया जाएगा लेकिन यह जारी नहीं हुआ. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि 15 जुलाई से पहले पहले किश्त का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. कुछ किसान ऐसे भी हैं जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो आपको बता दे कि जिन किसानों की ईकेवाईसी नहीं की गई है उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
इन लोगों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ
ऐसे में अगर आप अपने अगली किस्त का पैसा लेना चाहते हैं तो आपको ईकेवाईसी अवश्य करवा लेनी है. योजना का लाभ लेने के लिए भूलेख का सत्यापन करवाना भी अनिवार्य है. योजना के लाभार्थियों के लिए कुछ मानदंड तय किए गए हैं जैसे किसी संवैधानिक पद पर विराजमान या उससे पहले कभी रहे हों वर्तमान या पूर्व मंत्री, विधायक, एमएलए और महापौर आदि किसी व्यक्ति को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. केंद्र सरकार, राज्य सरकार और सरकारी कर्मचारी भी इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे. जिस भी किसान को 10 हजार रुपये या उससे ज्यादा पेंशन मिलती है वह भी योजना के योग्य नहीं होगा. कोई व्यक्ति अगर पेशे से डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड एकाउंटेंट, और आर्किटेक्ट है तो वह भी योजना के तहत लाभार्थी नहीं होगा.