PM Kisan Status :- फिलहाल मानसून चल रहा है. मानसून में हो रही बारिश किसानों के लिए आफत बनकर बरस रही है. लगातार हो रही तेज बारिश ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया है. दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश राज्य में कुछ जगह बाढ़ आ गई है. पानी भरने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बारिश की वजह से किसान भी चिंतित हैं. खरीफ की कई फसलें जलभराव के कारण पूर्ण रूप से खराब हो चुकी हैं.
किसानों के लिए आई खुशखबरी
इसी बीच में किसानों के लिए एक बड़ी खबर देखने को मिल रही है. इस खबर को सुनकर किसान खुशी से नाचने वाले हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. इस योजना के जरिए किसानों को हर वर्ष दो 2000 की तीन किस्तों में 6000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. ऐसे में सभी किसान इस योजना की अगली किस्त के इंतजार में है.
28 जुलाई को किसानों के खाते में आएगा पैसा
फिलहाल केंद्र सरकार की तरफ से अगली किस्त के बारे में ऐलान कर दिया गया है. सरकार की तरफ से आधिकारिक घोषणा कर दी गई है कि किसानों के खातों में अगली किस्त का पैसा कब आएगा. सरकार की तरफ से बताया गया है कि आने वाली 28 जुलाई 2023 को किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा. राजस्थान में किसानों को संबोधित करते हुए योजना का पैसा किसानों के अकाउंट्स में भेजा जाएगा.
जल्द पूरी करें अपनी ईकेवाईसी प्रक्रिया
इस कार्यक्रम में लगभग 3 लाख किसान भाग लेंगे, जो राज्य में विधानसभा चुनाव होनी है ऐसे में यह एक बड़ा मैसेज माना जा रहा है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 9 करोड किसानों को योजना का पैसा ट्रांसफर करना है. कुछ ऐसे किसान भाई जिन्होंने अभी तक ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे में अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा कर ले अन्यथा आप इस किस्त से वंचित रह सकते हैं.