PM Kisan Samman Nidhi: साल 2019 में प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से एक योजना शुरू की गई थी. इस केंद्रीय योजना, का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है. पीएम किसान योजना के जरिये देश के सभी भूमिधारक किसान परिवारों को खेती योग्य भूमि के साथ कुछ अपवादों के अधीन आर्थिक मदद मुहैया करवाई जाती है. इस योजना के जरिए किसानों को 1 साल में 6 हज़ार रुपए की राशि प्रदान की जाती है. यह राशि सीधा किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है. किसानों को यह अमाउंट किस्तों के माध्यम से भेजी जाती है.
कब आएगी 14 वीं किस्त
इस योजना के अंतर्गत 1 महीने के लिए सरकार की तरफ से किसानों को 500 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना के तहत हर साल सरकार तीन किस्त जारी करती है, और हर किस्त 2 हज़ार की होती है. अभी तक इस योजना की तेरा किस्त जारी हो चुकी है और किसान अब इसकी अगली किस्त की प्रतीक्षा में है. आज हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त कब जारी होगी. किसानों के खातों में इस योजना की 14 वीं किस्त का पैसा कब आएगा.
इस महीने के Last तक आएगा पैसा
आ रही खबरों के अनुसार इस महीने के अंत तक किसानों के खातों में अगली किस्त का पैसा आ जाएगा. अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि जून महीने के Last तक पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है. यह पैसा सीधा किसानों के बैंक खातों में आएगा ऐसे में किसानों को पैसा लेने के लिए कोई भी भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. PIB के एक ट्वीट के मुताबिक , योजना शुरू होने के बाद से, 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2.42 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दिए जा चुके हैं.
कुछ किसानों को मिलेंगे 4000 रुपए
एक तरफ तो ज्यादातर किसानों को पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त के लिए 2000 रुपये दिए जायेंगे वहीं कुछ किसानों को 4000 रुपये मिल सकते है. अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि ऐसा क्यों. तो आपको बता दें कि कुछ किसानों को इस योजना की तेरहवीं किस्त के 2000 रुपए नहीं मिले हैं. जिन किसानों को पिछली किस्त नहीं मिली उनकी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई. ऐसे में आप जल्द से जल्द अपनी वेरिफिकेशन पूरी करवा ले ताकि आपको दोनों किस्त मिल पाए. इस प्रकार इन किसानों के खातों में 2000 की बजाय 4000 रुपए आने की संभावना है.
किसानों को ध्यान रहेगी इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी के साथ भू-सत्यापन भी करवाया है. जिन किसानों ने ई-केवाईसी और भू-सत्यापन नहीं करवाया है वे इस योजना के लाभ से वंचित रह सकते है.
इस प्रकार चेक करें किस्त का पैसा
- पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना के Official पोर्टल पर लॉग इन करना होगा.
- ‘किसान कार्नर’ में ‘लाभार्थी सूची’ पर Click करना होगा.
- इसके बाद आपको राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक, गांव Select करना होगा.
- इसके पश्चात ‘गेट रिपोर्ट’ टैब पर क्लिक करना होगा.
- पीएम किसान योजना: eKYC ऑनलाइन अपडेट करना होगा.
- सर्वप्रथम पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाईये.
- होम पेज पर eKYC ऑप्शन को Click करें.
- यहाँ पर आपको आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालकर सर्च का ऑप्शन दबाना होगा.
- इसके बाद वह मोबाइल नंबर जों आधार कार्ड से Link है भरें.
- इसके बाद, आप ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करेंगे और निर्दिष्ट Area में OTP डालेंगे.
2 thoughts on “PM Kisan Samman Nidhi: किसान सम्मान निधि योजना के पैसे आने शुरू, जल्दी चेक करें”