PM Kisan Ka Paisa :- देश के गरीब वर्ग का हित करने के लिए सरकार की तरफ से कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार की तरफ से किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई है. इस योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से की गई. इस योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. अगर आपको इस योजना के बारे में नहीं पता तो बता दे कि केंद्र सरकार की तरफ से हर साल किसानों के खातों में 6 हज़ार रुपए की राशि भेजी जाती है.
जल्दी समाप्त होगा किसानों का इंतजार
यह राशि किसानों को तीन किस्तों में मुहैया करवाई जाती है. प्रत्येक किस्त दो हजार रुपए की होती है. किसानों को इस योजना का लाभ सीधे तौर पर मिलता है क्योंकि सरकार सीधे उनके खाते में पैसे ट्रांसफर करती है. अब तक इस योजना की 13 किस्ते आ चुकी है और अब किसानों को इसकी अगली किस्त का इंतजार है. अभी तक इस बारे में कोई अधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि 14 वीं इसी महीने आ सकता है. ऐसे में हो सकता है कि किसानों का इंतजार जल्द ही खत्म हो.
इस प्रकार करें योजना के लिए अप्लाई
- पीएम किसान निधि योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ लेने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
- इसके बाद Farmer Corner वाले ऑप्शन को क्लिक करना होगा.
- यहां आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करना होगा.
- इसके पश्चाताप जिस भाषा में अप्लाई करना चाहते हैं वह सेलेक्ट करनी होगी.
- यदि आप शहरी क्षेत्र के किसान हैं तो Urban Farmer Registration को सेलेक्ट करना होगा वही यदि आप ग्रामीण किसान हैं तो Rural Farmer Registration को चुनना होगा.
- इसके बाद आपको अपना आधार नंबर, फोन नंबर, राज्य का चयन करना होगा. यहां आपको अपनी जमीन का विवरण दर्ज करना होगा.
- सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और सेव के बटन को दबाना होगा.
- फिर आपके सामने Captcha कोड आएगा. जिसे दर्ज करना होगा.
- इसके बाद Get OTP पर जाना होगा तथा सबमिट करना होगा.
योजना के लिए आवश्यक कागजात
- किसान का पहचान पत्र जिसमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि हो सकता है.
- खेती से जुड़े हुए कागजात
- बैंक में खाते का विवरण
- आधार नंबर
- बिजली का बिल
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्रता
इस योजना के लिए आवश्यक है कि किसान का रजिस्ट्रेशन हो चुका हो. सभी किसान अपना आवेदन फार्म भरकर तथा सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करके किसान पंजीकरण पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान का जमीन का मालिक होना अनिवार्य है. एक परिवार में से 5 किसान भी आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में पात्र किसान राज्य की किसान सूची में भी शामिल होने चाहिए. जो भी के सामने ऊपर दी गई शर्तों को पूरा करता होगा वह इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्य होगा.