PM Kisan 14th Installment: पिछले काफी समय से पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसान 14 वी किस्त का इंतजार कर रहे हैं. अब इसको लेकर एक बड़ी Update सामने आ रही है. आज की यह खबर सुनकर किसान थोड़ा परेशान हो सकते हैं. अभी तक सभी को लग रहा था कि इसी महीने में पीएम किसान सम्मान निधि की 14वी किस्त जारी कर दी जाएगी, परंतु अभी किसानों को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.
इस महीने जारी नहीं होगी 14वी किस्त
मीडिया रिपोर्ट्स को दी गई जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शेड्यूल थोड़ा बिजी है, इस वजह से अबकी बार किसानों के खाते में जून की बजाय जुलाई के महीने में 14 वी किस्त के 2000 रूपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं. वही पहले किसानों को जानकारी दी जा रही थी कि 30 जून को पैसे उनके खातों में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. वही फाइनल तारीख को लेकर सरकार की तरफ से आधिकारिक रूप से अभी किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं.

इस दिन जारी होंगी 14 वी किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों की आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए शुरू की गई थी.इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6000 रूपये की राशि उपलब्ध करवाई जाती है. यह राशि किसानों को एक साथ नहीं दी जाती, बल्कि हर 4 महीने में 2000 रूपये किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं. इस योजना की पहली किस्त 1 अप्रैल से लेकर 31 जुलाई के बीच, दूसरी किस्त 1 अगस्त से लेकर 30 नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है. अब खबरें सामने आ रही है कि 14 वी किस्त जुलाई के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है.
केवल इन्हीं किसानों को मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना की 14 वी किस्त का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने ईकेवाईसी करवा रखा है. जिन किसानों ने अभी तक भी e-kyc नहीं करवाया है वह तुरंत से तुरंत करवा ले, नहीं तो उनके खाते में ₹2000 नहीं आएंगे. किसान पीएम किसान मोबाइल ऐप से भी बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के फेस स्कैन करके ही ईकेवाईसी पूरा कर सकते हैं.
आपको अगली किस्त मिलेगी या नहीं इस प्रकार करें चेक
- इसके लिए किसानों को सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट यानी कि pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- अब आपको स्क्रीन पर फार्मर कॉर्नर दिखेगा, यहां आपको बेनिफिशियरी लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन हो जाएगा. अब आपको पहले State, फिर डिस्ट्रिक्ट और फिर ब्लॉक को सेलेक्ट करना है.
- सभी डिटेल फील करने के बाद आपको Get Report पर क्लिक करना है.
- ऐसा करने के बाद आपके सामने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट ओपन हो जाएगी. फिर आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं कि ई-केवाईसी पात्रता और लैंड सीडिंग के आगे क्या मैसेज लिखा है.
- यदि इन तीनों के आगे हा या किसी एक के आगे भी नो लिखा हुआ है तो इसका मतलब है कि आपको इस किस्त के पैसे नहीं मिले.
- अगर इन तीनों के सामने ही यस लिखा हुआ है तो आपके अकाउंट में किस्त ट्रांसफर हो जाएगी.