PM Kisan 14th Installment Update:- जैसा कि आप सभी जानते हैं सरकार की तरफ से किसान भाइयों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए योजना शुरू की गई है जिसका नाम है पीएम किसान सम्मान निधि योजना. इसी योजना के अंतर्गत सभी किसानों को ₹6000 की राशि उनके खातों में भेजी जाती है. यह राशि उन्हें 2000 की तीन समान किस्तों में मिलती है. इस योजना का सीधा सा लाभ किसानों को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाना है.
जारी हो चुकी है 13 किस्तें
आपको बता दें कि अभी तक इस योजना की 13 किस्त जारी हो चुकी हैं. अब इस योजना की अगली किस्त यानि 14वीं किस्त जारी की जानी है. सभी किसानों को इसका इंतजार है. ऐसे में यदि आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो आपको कुछ विशेष बातों के बारे में अवश्य पता होना चाहिए. सरकार की तरफ से ट्वीट करके इस योजना के बारे में एक बड़ी अपडेट दी गई है. पीएम किसान योजना (pm kisan yojana) के ऑफिशियल ट्वीट पर इस अपडेट के बारे में जानकारी प्रदान की गई है.
सरकार ने जारी की नई अपडेट
सरकार द्वारा जारी की गई इस जानकारी से करोड़ों लोग प्रभावित होने वाले हैं. सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना के ऑफिशियल ट्वीट में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए किसान अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कराएं तथा पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट http://pmkisan.gov.in पर अपनी e-KYC की प्रक्रिया को अवश्य पूरा करें.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए करें यह काम
- अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करें. बैंक खाते की स्थिति के साथ अपना आधार सीडिंग की जाँच करें.
- अपने आधार सीडेड बैंक खाते में अपना डीबीटी ऑप्शन सक्रिय करें.
- अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण करें.
- पीएम किसान पोर्टल में know your status मॉड्यूल के तहत अपनी आधार सीडिंग के बारे में पता लगाएं.
- जो भी लाभार्थी पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त पाना चाहते हैं उन्हें अपनी केवाईसी जरूर करवानी होगी. किसान किसी भी सीएससी सेंटर में जाकर ऑनलाइन या बायोमेट्रिक के अनुसार अपनी ईकेवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
इस प्रकार देखें अपनी किस्त का स्टेटस
- किस्त का Status चेक करने के लिए पीएम किसान की वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहाँ आने के बाद फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद बेनेफिशियरी स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- यह करते ही आपके सामने एक नया पेज Open हो जाएगा.
- इस पेज पर आपको अपनी जानकारी जैसे आधार नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि डालना होगा.
- इसके बाद आप अपनी किस्त का स्टेटस Check कर सकते हैं.