PM Awas List Check: आपने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में अवश्य सुना होगा. इस योजना के जरिए जिन गरीब परिवारों के पास खुद का पक्का घर नहीं होता उन्हें घर बनाने अथवा अपने पुराने मकान की मरम्मत करने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है. सरकार की तरफ से इस योजना के लिए लिस्ट जारी की जाती है और जिन भी लोगों का नाम इस लिस्ट में शामिल होता है उनके खातों में सरकार की तरफ से पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं.
PM Awas List Check इन लोगों को दी जाती है आर्थिक सहायता
सरकार गरीब लोगों को इस योजना के अंतर्गत 120000 रुपए की आर्थिक मदद प्रदान करती है. सरकार की तरफ से यह पैसा तीन किस्तों के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है. इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलता है जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. इसके अलावा ऐसी महिलाएं जिनकी जाति या धर्म की हो, BC1, BC2, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और कम आय वाले लोग जिनके पास खुद का घर नहीं है सभी इस योजना के अंतर्गत लाभ पाने के योग्य है.

योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी
ऐसे में अगर आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. यदि आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो आपको बता दें कि सरकार ने पीएम आवास योजना की नई किस्त जारी की है. जिन भी लोगों का नाम इस लिस्ट में होगा उन्हें सरकार की तरफ से पैसा दिया जाएगा. सबसे आसान बात यह है कि आपको लिस्ट चेक करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. आप घर बैठे अपने फोन के जरिए पीएम आवास योजना की नई लिस्ट को चेक कर पाएंगे.
तीन समान किस्तों में ट्रांसफर किया जाता है पैसा
सरकार की तरफ से योजना का पैसा तीन समान किस्तों में ट्रांसफर किया जाता है. सबसे पहले 40,000 हज़ार की किस्त दी जाती है इसके जरिए घर का निर्माण शुरू होता है. आपके घर का जितना भी निर्माण हो चुका है उसकी फोटो आपको सरकार के पास जमा करानी होती है, इसके बाद आपकी वेरिफिकेशन की जाती है और तभी अगली किस्त जारी की जाती है. इसी प्रकार दूसरे की स्थिति के बाद आपको अपने घर की फोटो देनी होती है जिसके माध्यम से पता चलता है कि निर्माण कार्य कितना हो चुका है. तथा तीसरी किस्त जारी की जाती है. इसी प्रकार आपको तीसरी किस्त मिलती है लेकिन इस बात का ध्यान रहे की तीसरी किस्त आपको तभी मिलेगी जब आपके घर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका होगा.
इस प्रकार चेक करें PM Awas List Check 2023
- इस लिस्ट को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको Menu सेक्शन में “Stake holders” का Option दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा.
- यह करने के बाद “IAY / PMAYG beneficiary” लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा या फिर “Advanced Search” पर क्लिक करना होगा.
- यहां पर आपको मांगी गई सभी डिटेल्स भरनी होंगी और “Search” बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद, आपके सामने PM Awas Yojana Gramin Beneficiary Details आ जाएगी.
- इस प्रकार आप सरलता से प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 देख सकते है.