Pension Hike :- केंद्र सरकार के अधीन काम कर रहे कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी है. सरकार ने कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. यदि आप भी केंद्र में नौकरी करते हैं तो आपको इस खबर के बारे में जरूर पता होना चाहिए. इस खबर को सुनते ही केंद्रीय कर्मचारियों के चेहरे खुशी से खिलने वाले हैं. सरकार की तरफ से RBI से रिटायर हुए कर्मचारियों की पेंशन में वृद्धि की गई है.
रिटायर कर्मचारियों के पेंशन में रिवीजन के लिए भरी हामी
केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रिटायर कर्मचारियों के लिए पेंशन में रिवीजन के लिए हामी भर दी है. इस बारे में 18 जुलाई को एक अधिसूचना जारी हुई है. जारी हुई नोटिफिकेशन के अनुसार RBI ने कहा है कि रिवाइज्ड पैसा उन लोगों के लिए लागू होगा, जिनकी सेवानिवृत्ति एक नवंबर 2017 से पहले हुई है. वर्तमान में Basic पेंशन को 100 रुपये से रिवाइज कर 163 रुपये कर दिया गया है. ये रिवाइज्ड पैसा जून 2023 से मिलेगा. हालांकि, जून 2023 से पहले की अवधि के लिए कोई भी एरियर नहीं मिलेगा.
27 सालों से कर्मचारी कर रहे थे मांग
इससे पूर्व में ईस्टर्न महाराष्ट्र बैंक रिटायरीज़ एसोसिएशन की तरफ से सरकार द्वारा पेंशन अपडेशन में तेजी लाने के लिए अनुरोध किया गया था. पिछले 27 सालों से कर्मचारियों की यह मांग चलती आ रही थी. फिलहाल सरकार की तरफ से अब इस मांग पर संज्ञान लिया गया है और कर्मचारियों को राहत दी गई है. जुलाई 2020 में भारतीय बैंक संघ (IBA) और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UBFU) ने मांगों को पूरा करने के लिए एक MOU भी हस्ताक्षरित किया था.
1995 में बैंकों में शुरू हुई थी पेंशन योजना
साइन के बाद लगभग 8.5 लाख बैंक कर्मचारियों को उनके वेतन पैकेज में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी प्राप्त हुई. कर्मचारी एसोसिएशन पिछले 3 साल से इस की डिमांड कर रहे थे. 1 नवंबर 2017 तक बैंकों को वेतन रिवीजन के लिए करीबन 7,900 करोड़ रुपये चुकाने पड़े थे. बैंकों में साल 1995 में पेंशन योजना शुरू की गई थी. तब से आठ इंडस्ट्री वेज एग्रीमेंट को Sign किया जा चुका है.
It’s a good news for retired banker and other companies
It’s good for all
Snowden
Sapgachi 1st lane
Biraj Krishna Mistri
D.O.B: 30th June 1954
I wish to participate to this group and want to be benefited with latest information.