WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mughal Dynasty: अब छात्रों को नहीं पढ़ना होगा मुगल इतिहास, सिलेबस से हटाए गए यह चैप्टर

Mughal Dynasty: उत्तर प्रदेश राज्य में एक बड़ा निर्णय लिया गया है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में अब से मुगलों का इतिहास नहीं पढ़ाया जाएगा. UP के योगी सरकार की तरफ से यह निर्णय किया गया है. सरकार के इस फैसले से 12वीं का सिलेबस बदला गया है. . यूपी सरकार का फैसला यूपी बोर्ड और CBSE बोर्ड दोनों पर लागू किया जाएगा. यूपी में 12वीं के विद्यार्थियों को अब मुगल बादशाहों का इतिहास नहीं पढ़ना होगा.

विद्यार्थियों को अब नहीं पढ़ना होगा मुगल इतिहास

यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2023-24 के पाठ्यक्रम में चेंज कर दिया है. हिस्ट्री की बुक से कुछ पाठ हटा दिए गए हैं. मुगल दरबार का पाठ अब किताब में शामिल नहीं है. इसके अलावा 11वीं की इतिहास की किताब से इस्लाम का उदय, औद्योगिक क्रांति, संस्कृतियों में टकराव और समय की शुरुआत चैप्टर को भी हटा दिया गया है.  वहीं, नागरिक शास्त्र की किताब में दिया गया शीत युद्ध और अमेरिकी वर्चस्व का चैप्टर अब सिलेबस में नहीं है.

हिस्ट्री की बुक से हटे यह चैप्टर

बता दें कि एनसीईआरटी (NCERT) के 12वीं के छात्र मुगल दरबार का इतिहास नहीं पढ़ेंगे. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने शैक्षिक सत्र 2023-24 से 12वीं में पढ़ाई जाने वाली बुक भारतीय इतिहास के कुछ विषय- द्वितीय से शासक और इतिवृत्त- मुगल दरबार (लगभग 16वीं और 17वीं शताब्दियां) को हटा दिया है. साथ ही 11वीं की पाठ्य पुस्तक से इस्लाम का उदय, औद्योगिक क्रांति, संस्कृतियों में टकराव, समय की शुरुआत Chapter को सिलेबस से बाहर कर दिया है.

सिलेबस में शामिल नहीं है यह पाठ

12वीं की नागरिकशास्त्र की Book समकालीन विश्व राजनीति में समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व और शीतयुद्ध का दौर पाठ दिए गए हैं जो अब सिलेबस में शामिल नहीं है.  स्वतंत्र भारत में राजनीति की किताब से जन आंदोलनों का उदय और एक दल के प्रभुत्व का दौर हटा दिया गया है. इसके अलावा, 10वीं की लोकतांत्रिक राजनीति 2 की किताब से लोकतंत्र और विविधता, जनसंघर्ष और आंदोलन, लोकतंत्र की चुनौतियां पाठ अब सिलेबस में शामिल नहीं है.

विपक्ष कर सकता है हमला

गौरतलब है कि योगी सरकार ने इससे पहले भी मुगलों के नाम पर रखे कई जगहों के नामों में बदलाव कर दिया है.  विपक्षी पार्टियां अब इस बात को मुद्दा बनाकर बीजेपी पर हमला बोल सकती हैं. योगी आदित्यनाथ की तरफ से शनिवार को ही स्कूल चलो अभियान- 2023 को शुरू किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment