Nexon Max New Model:- अपनी कार में बेहतरीन सेफ्टी फीचर देने वाली देश की बेहतरीन ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors की तरफ से शीघ्र ही अपनी Nexon Max इलेक्ट्रिक कार का डार्क एडिशन लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी इसके लिए तैयारियों में लग गई है. यह कार Hundai और MG को टक़्कर देगी. Tata Nexon EV Max Dark Edition लॉन्च होने के बाद MG की इलेक्ट्रिक कार ZS और Hyundai की इलेक्ट्रिक कार Kona से मुकाबले में उतरेगी.
दिए गए हैं जबरदस्त फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक कार में टाटा ने 40.5kWh की बैटरी दी है, जो कार के लिए 128.7bhp की पावर और 245Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. इस कार की स्पीड 9.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. इसकी टॉप स्पीड के बारे में बताये तो ये 120 किमी/घंटा है. अगर इस कार को एक बार चार्ज कर लिया जाए तो यह 437 किमी तक की दूरी तय कर सकती है. इस कार में कंपनी ने बेहतरीन फीचर दिए हैं. इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन दिया जाता है जिसने फिजिकल बटन और नॉब्स को परिवर्तित कर दिया है.
कार को किया गया है स्पोर्टी लुक में डिजाइन
इसमें एसी वेंट्स के नीचे छह बटन और दो रोटरी नॉब्स दिए गए है. इसके साथ साथ केबिन में ब्लू हाइलाइट्स, ऑफ व्हाइट अपहोल्स्ट्री और ग्लॉस ब्लैक पैनल्स के साथ ब्लूटूथ, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इस कार के डिजाइन के बारे में बताएं तोकार को स्पोर्टी लुक में डिजाइन किया गया है. स्पोर्टी डिजाइन की इस कार में ब्लैक्ड-आउट ग्रिल के साथ मस्कुलर बोनट, एंटीना, डिफॉगर के साथ रियर विंडो वाइपर है.
कीमत के बारे में अभी नहीं आई है कोई अधिकारिक जानकारी
इसके अलावा इस कार में तीन ड्राइविंग मोड (सिटी, ईको और स्पोर्ट) भी है. कार में नई फ्रंट सीट्स, ऑटो फोल्डेड ORVM और एयर प्यूरीफायर जैसे सुविधाएं भी उपलब्ध है. फिलहाल इस प्रकार की कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफिशियल सूचना नहीं दी गई है. लेकिन कहा जा रहा है कि इस कार की Starting Price 30,000 रुपये की डाउन पेमेंट के साथ 17 लाख हो सकती है.