Changes From 1st April: जैसा कि आप सभी जानते हैं 31 मार्च को यह साल खत्म होने जा रहा है. 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होगा. नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ ही कई परिवर्तन भी होने जा रहे हैं. आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ने वाली है. जैसा ही नया साल शुरू होगा उसके साथ ही कुछ चीजें महंगी होने जा रही है. इसका सीधा प्रभाव आम आदमी पर होगा. आपको बता दें , 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जिसमें कई चीजों पर टैक्स बढ़ाए जाने से उनकी कीमत में वृद्धि की जानी है. ये नियम 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगे.
कौन सी चीजें होंगी सस्ती
1 अप्रैल 2023 से कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी को 5 प्रतिशत से कम होकर 2.5 प्रतिशत किया गया है. ऐसा होने से यह चीजें सस्ते होंगी. इन चीजों में मोबाइल फोन, कैमरे, एलईडी टीवी, बायोगैस से संबंधित चीजें, इलेक्ट्रिक कारें, खिलौने, हीट क्वायल, डायमंड ज्वैलरी, बायोगैस से जुड़ी चीजें, साइकिल इत्यादि शामिल है.
यह वस्तुएं होंगी महंगी
1 अप्रैल से महंगी होने वाली चीजों में सोना-चांदी और इनसे बने आभूषण, प्लेटिनम, इंपोर्टेड दरवाजे, रसोई घर की चिमनी, विदेशी खिलौने, सिगरेट और एक्स-रे मशीन आदि शामिल है . इन चीजों पर भी टैक्स घटाने का ऐलान 1 फरवरी को पेश बजट में वित्त मंत्री की तरफ से किया गया था.
UPI से लेन-देन भी होगा महंगा
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से होने वाले मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर चार्ज लग सकता है. यह नया नियम 1 अप्रैल से लागू किया जा सकता है. जारी सर्कुलर के मुताबिक 1 अप्रैल से यदि आप 2,000 रुपये से ज्यादा के लेनदेन करते हैं तो उन्हें 1.1 प्रतिशत का सरचार्ज देना होगा. यह चार्ज मर्चेंट ट्रांजेक्शन यानी व्यापारियों को पेमेंट करने वाले ग्राहकों को चुकाना होगा.
एलपीजी सिलेंडर भी हो सकता है महंगा
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया जाता है. इस 1 अप्रैल को पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से कीमत में बढ़ोतरी की जा सकती है. इससे पहले 1 मार्च को कंपनियों ने सिलेंडर को ₹50 महंगा किया था. जिसके बाद इसकी कीमत दिल्ली में बढ़कर 1103 रुपये हो गई थी. इससे पहले यह 1053 रुपये में उपलब्ध हो रहा था. संभावना है कि तेल कंपनियां इस बार भी सिलेंडर महंगा कर सकती है.
कारें भी होंगी महंगी
यदि आप कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये भी 1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी. टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प और मारुति ने गाड़ियों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है. नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी. सभी कंपनियां अपने अलग-अलग मॉडल के आधार पर कीमत बढ़ाएगी.