NEET Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्नातक मेडिकल दाखिला परीक्षा नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। NEET परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर है. आपको बता दे कि जल्द ही नीट रिजल्ट जारी हो सकता है. ऐसे में प्रतीक्षा कर रहे 20 लाख उम्मीदवारों का इंतजार भी खत्म होगा. मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल Candidates अपना परिणाम neet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर पाएंगे.
NEET Result ऑफिशल वेबसाइट पर डाल दी जाएगी जानकारी
एनटीए के एक अधिकारी का कहना है कि नीट का रिजल्ट अगले हफ्ते या उसके एक Week बाद आ सकता है. नीट की प्रोविजनल आंसर-की आ चुकी है. आंसर-की से विद्यार्थियों को अपने मार्क्स का थोड़ा-बहुत अंदाजा हो जाएगा. रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर-की भी आ सकती है. ‘नीट का Result आने के बाद काउंसलिंग की Process की शुरुआत होगी. नीट काउंसलिंग 2023 ( NEET counselling 2023 ) की सूचना आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर घोषित कर दी जाएगी.

नीट रिजल्ट के बाद Counseling
- MCC काउंलिंग से सभी एम्स की 100 फीसदी सीटों पर एडमिशन किये जाएंगे.
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी – बीएचयू, एएमयू, जामिया की 100 फीसदी सीटों पर काउंसलिंग एमसीसी की तरफ से करवाई जाएगी.
- जिपमर के दोनों कैंपस पुडुचेरी और कराइकल की 100 फीसदी सीटें एमएससी काउंसलिंग से Fill होगी.
- -डीयू कोटा (दिल्ली कोटा) के 15 फीसदी AIQ के अतिरिक्त 85 प्रतिशत राज्य कोटा की सीटों की काउंसलिंग भी एमसीसी की तरफ से ही Conduct होती है.
- इनके अलावा विभिन्न राज्यों में स्थित मेडिकल कॉलेजों के ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी सीटों की काउंसलिंग भी एमसीसी की तरफ से ही करवाई जाती है.
सभी राज्यों की काउंसलिंग Authority अपने Rules के अनुसार 85 फीसदी स्टेट कोटा सीटों पर काउंलिंग का आयोजन करेगी. Private मेडिकल कॉलेजों की काउंसलिंग का आयोजन भी उसी राज्य की काउंसलिंग अथॉरिटी की तरफ से होगा.
Important Links
NEET UG Result 2023 Date | 13 June 2023 |
NEET UG Result Press Notice (Released) | Click Here |
NEET UG Result 2022 Link-I (Active) | Click Here |
NEET UG Result 2022 Link-II (Active) | Click Here |
NEET UG Result 2022 Link-III (Active) | Click Here |
NEET UG Result 2023 | Check Here |
Official Website | Click Here |
Home | Click Here |
1 thought on “NEET Result: नीट 2023 के रिजल्ट के इन्तजार कर रहें बच्चों के लिए बड़ी अपडेट”