Navodaya Waiting List :- जैसा कि आप सभी जानते हैं नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से कक्षा 6 में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. लाखों विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया. हर साल लाखों विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करते हैं, मगर उनमें से कुछ ही बच्चों को नवोदय विद्यालय में एडमिशन मिलता है. नवोदय विद्यालय की तरफ से कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 21 जून को जारी किया जा चुका है. ऐसे में कुछ विद्यार्थियों का नाम रिजल्ट में शामिल था, जबकि कुछ के हाथ मायूसी लगी.
जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर
कुछ विद्यार्थी सिर्फ एक या दो मार्क्स की वजह से पिछड़ गए. ऐसे में अगर आपके बच्चे के भी एक या दो नंबर कम है, तो आपको चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है. आपको बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से रिजल्ट जारी होने के बाद वेटिंग लिस्ट भी जारी की जाती है. इस वेटिंग लिस्ट में उन बच्चों के नाम शामिल होते हैं, जो 1- 2 नंबर से पास होने से रह गए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय की तरफ से पहली वेटिंग लिस्ट जारी हो चुकी है.
जल्द जारी की जा सकती है दूसरी और तीसरी वेटिंग लिस्ट
विद्यालय की तरफ से अभी दूसरी और तीसरी लिस्ट जारी होना शेष है. यदि आपका नाम पहली लिस्ट में नहीं आया है, तो हो सकता है कि इनमें से किसी भी सूची में आपका नाम आ जाए. ज्यादातर अभिभावकों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि जवाहर नवोदय विद्यालय की तरफ से परिणाम जारी होने के बाद वेटिंग लिस्ट भी जारी की जाती है. ऐसे में आपको बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से रिजल्ट जारी होने के 15 दिनों के अंदर दो या तीन वेटिंग लिस्ट जारी की जाती है. नवोदय विद्यालय की तरफ से ज़ब रिजल्ट जारी किया जाता है, तो उसमें प्रश्नों और अंकों के बारे में कोई सूचना नहीं होती है.
रिजल्ट में नहीं होती नंबरों की जानकारी
रिजल्ट में मात्र उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर ही मिलता है. अगर आपके बच्चे ने भी यह परीक्षा दी है और उसका नाम अभी तक नहीं आया है. आपको बता दें कि इसी हफ्ते नवोदय विद्यालय की तरफ से अगली वेटिंग लिस्ट जारी की जा सकती है, ऐसे में सभी अभिभावक अपनी नजर बनाए रखें. इस बारे में कोई आधिकारिक बयान तो नहीं दिया गया है लेकिन खबरें आ रही है कि इसी हफ्ते अगली लिस्ट जारी हो सकती है.
इस प्रकार देखें वेटिंग लिस्ट
- नवोदय कक्षा 6 की वेटिंग लिस्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर वेटिंग लिस्ट का लिंक दिखाई देगा.
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा.
- पीडीएफ खुलने के बाद आप उसमें अपना रोल नंबर खोज पाएंगे.
- यदि वेटिंग लिस्ट में आपका रोल नंबर शामिल है, तो कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा में आपका चयन हो चुका है.