Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Amount:- अक्सर केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से बेटियों के लालन-पालन के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती है. इसी प्रकार कन्याओं के विवाह में भी शगुन राशि प्रदान की जाती है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने विवाह में दी जाने वाली राशि को दो बार बढ़ाया है.
बजट की राशि में भी की बढ़ोतरी
बघेल ने मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद प्रस्तुत पहले बजट में ही बेटियों के विवाह को प्राथमिकता देते हुए वर्ष 2019 में विवाह अंतर्गत दी जाने वाली अनुदान राशि को 15 हजार रुपए से बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया था. अब इस राशि में (Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Amount) वृद्धि करके इसे ₹50000 कर दिया गया है. वर्ष 2019 की अपेक्षा निर्धारित बजट राशि भी 19 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 38 करोड़ रुपए की जा चुकी है.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत दिया जाता है लाभ
ऐसा होने के बाद कई परिवार अपनी बेटियों की शादी को लेकर चिंता मुक्त हो गए हैं. गौरतलब है कि सभी परिवार अपनी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बेटियों के विवाह करते वक्त परेशानी का सामना करते हैं. अपनी बेटियों की शादी करना उनके लिए बड़ा कठिन हो जाता है. इन हालातों को सुधारने के लिए राज्य सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत बेटियों को विवाह के लिए आर्थिक सहायता (Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Amount) प्रदान की जाती है. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को कन्या के विवाह में होने वाली आर्थिक परेशानियों का समाधान, विवाह में होने वाली फिजूलखर्ची को रोकना और सादगीपूर्ण विवाहों को प्रोत्साहित करना, सामूहिक विवाहों के आयोजन के माध्यम से गरीब परिवार के आत्मसम्मान में वृद्धि के साथ उनकी सामाजिक स्थिति को सुधारना तथा विवाहों में दहेज को रोकना इत्यादि है.
18 साल से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं को दी जाती है मदद
इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार और मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अंतर्गत कार्डधारी परिवार की 18 वर्ष से ज्यादा आयु की अधिकतम दो कन्याओं को आर्थिक मदद प्रदान की जाती है. इसमें वर-वधु की श्रृंगार सामग्री और अन्य रोजमर्रा की उपयोगी सामान उपहार स्वरूप प्रदान करने के साथ बैंक ड्रॉफ्ट के जरिये रुपए Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Amount) भी दिए जाते हैं. सामूहिक विवाह आयोजन व्यवस्था के लिए भी कुछ राशि खर्च की जाती है. इस योजना के अंतर्गत विधवा, अनाथ, निराश्रित कन्याओं को भी शामिल किया जाता है.
योजना के बारे में जहां ले सकते हैं जानकारी
योजना का लाभ लेने के लिए जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है. विकास खंड स्तर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी या एकीकृत बाल विकास अधिकारी से संपर्क साध सकते हैं. आप इस योजना (Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Amount) के बारे में अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.