WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP Patwari Result: पटवारी रिजल्ट का इन्तजार हुआ खत्म, इस दिन आएगा रिजल्ट

MP Patwari Result 2023: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की तरफ से हर साल राज्य में सरकारी पदों पर भर्ती की जाती है. इसी प्रकार एमपीईएसबी की तरफ से मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती 2023 के अंतर्गत कुल 9073 पदों पर भर्ती हके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गये थे. आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2023 तय की गई थी. भर्ती के अगले चरण के लिए बोर्ड की तरफ से लिखित परीक्षा भी करवाई गई जों 26 अप्रैल 2023 तक जारी रही. फिलहाल इस भर्ती का रिजल्ट ( MP Patwari Result) इस महीने जारी हो सकता है.

MP Patwari Result Overview

भर्ती बोर्ड का नाममध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPPEB)
पद का नामपटवारी
पदों की संख्या6755 पद (कुल पद 9073)
पोस्टिंग की जगहमध्य प्रदेश
सिलेक्शन प्रोसेसलिखित परीक्षा, इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन
आवेदन शुरू होने की तिथि05 जनवरी 2023
अंतिम आवेदन तिथि23 जनवरी 2023
परीक्षा की तिथि15 मार्च 2023
केटेगरीरिजल्ट
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://esb.mp.gov.in/
MP Patwari Result

MP Patwari Cut Off 2023

जिन भी उम्मीदवारों ने मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा दी है उनके अनुसार एमपी पटवारी भर्ती 2017 के अपेक्षा इस वर्ष की भर्ती परीक्षा में प्रश्न थोड़े मुश्किल थे तथा परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से MP Patwari Cut off 2023 में वृद्धि हो सकती है.

इसको भी पढ़े  How to Earn Money Online: मोबाइल से काम करके पैसे कमाने का जबर्दस्त आईडिया, जाने कैसे कमाने है लाखो रूपये
केटेगरीअंकों की ग्रेड
जनरल170-175
ओबीसी160-165
SC/ST140-145
दिव्यांग120-125

MP Patwari Result इस प्रकार चेक करें

  • MP Patwari Result देखने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले esb.mp.gov.in 2023 पर जाना होगा.
  • इसके बाद आप अपनी योग्यता के अनुसार हिंदी या अंग्रेजी भाषा Select करनी होगी.
  • इसके बाद उम्मीदवार को मेन पेज पर ही नवीनतम सूचनाएं के अंतर्गत “मध्यप्रदेश Patwari Result” से सम्बंधित लिंक दिखेगा.
  • आवेदकों को उस पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, उम्मीदवार यहाँ पर अपना एप्लीकेशन या रोल नंबर दर्ज भरें इसके बाद अपनी जन्मतिथि भरें.
  • तथा इसके बाद उम्मीदवार को अपने एडमिट कार्ड पर लिखित TAC Code को भरना होगा.
  • अब आखिर में उम्मीदवार की तरफ से पूछे गए प्रश्न को भरना होगा.
  • इसके बाद उम्मीदवारों को Search पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार MP Patwari Result आपकी Screen पर प्रदर्शित होगा.
इसको भी पढ़े  Instant Loan: फोन से घर बैठे ले सकते हैं लोन जाने लोन लेने का पूरा प्रोसेस

Important Links

MP Patwari Result Result Link
Official Websiteesb.mp.gov.in
HomeClick Here

Hello my name is Deepika Bhardwaj from Haryana. I have done B.Com from Kurukshetra University currently working as a content writer on Sarkari Education from 2023, before that I have worked on Janta TV website for about 4 years. I have 3 years of experience in the government exams, So i share Update about Jobs and Educational News. You Can Reach me at - [email protected]

Leave a Comment