LPG Cylinder Price Today :- नए वित्त वर्ष 2024 के शुरू होते ही रसोई गैस की कीमत में 92 रुपये की कटौती की गई है. परन्तु आपको बता दें कि यह Change केवल कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत पर हुआ है. घरों में प्रयोग होने वाले 14.2 किलोग्राम के गैस सिलिंडर की कीमत में कोई Change नहीं किया गया है. जैसा कि आप सभी जानते है सरकार ने मार्च में कमर्शियल रसोई गैस की कीमतों में 350 रुपये की वृद्धि की थी और इसमें से अब 92 रुपये कम कर दिए गए हैं. आपको बता दें कि कमर्शियल गैस सिलिंडर में 19 किलोग्राम LPG गैस होती है.
LPG Cylinder Price Today
इस परिवर्तन के बाद LPG Cylinder के नए Rates जारी हो गए है. देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी 2028 रुपये, कोलकाता में 2132 रुपये, मुंबई में 1980 रुपये और चेन्नई में 2192.50 रुपये हो चुकी है. वहीं, घरेलू गैस की कीमतें पिछले माह के जैसे ही जस की तस बनी हुई हैं. दिल्ली में घरेलू गैस 1103, मुंबई में 1112.5, कोलकाता में 1129 और चेन्नई में घरेलू गैस 1118.5 रुपये पर मिल रही है. घरेलू गैस कंपनियों की तरफ से हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के Rates की समीक्षा की जाती हैं. पिछले महीने घरेलू एलपीजी की कीमतों को भी 50 रुपये बढ़ाया गया था, LPG Cylinder Price Today.
Commercial LPG के दामों में की गई है 91.5 रूपये की कटौती
फिलहाल कमर्शियल एलपीजी के दामों को 91.5 रुपये तक नीचे लाया गया है. यह इस बार की गई कटौती की अधिकतम सीमा (Maximum Limit) है. इस Price Cut को यह दिल्ली और मुंबई में जारी किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर के Rate में 89.50 रुपये और चेन्नई में 75.5 रुपये की कमी की गई है.
भारत में रसोई गैस आयात पर निर्भर
जैसा कि हमने आपको सूचना दी रसोई गैस की कीमत की हर महीने समीक्षा होती है. इसकी समीक्षा में कुछ अहम बातों की तरफ ध्यान दिया जाता है. तथा गैस के दामों में कमी या वृद्धि उसी पर आधारित होती है. रसोई गैस की कीमत इंपोर्ट पैरिटी प्राइस (IPP) के फॉर्मूले से निर्धारित की जाती है. भारत में रसोई गैस ज्यादातर इम्पोर्ट पर आधारित है इसलिए इसमें गैस के International Rates का बहुत प्रभाव पड़ता है.
कच्चे तेल से भी प्रभावित होती है रसोई गैस की कीमत
रसोई गैस का कच्चा माल क्रूड ऑयल होता है इसलिए कच्चे तेल के रेट्स भी इसी प्रभावित करते है. भारत में रसोई गैस का बेंचमार्क सऊदी अरब की की एलपीजी प्राइस है. आपको बता दें कि गैस की कीमत में एफओबी, ढुलाई, इंश्योरेंस, कस्टम ड्यूटी और पोर्ट ड्यू इत्यादि भी शामिल होते है.