LPG Cylinder News :- जैसा कि आपको पता है कि पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी देते हुए राजस्थान सरकार की तरफ से एक बड़ा तोहफा दिया गया है. यदि आप भी राजस्थान में रहते हैं तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी खुश होने वाले हैं. राजस्थान सरकार की तरफ से गरीब वर्ग के लोगों के लिए इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना चलाई जा रही है. इस योजना के जरिए लाभार्थियों को एलपीजी गैस सिलेंडर 500 रूपये में ही उपलब्ध करवाया जा रहा है. आप भी सोच रहे होंगे कि क्या 500 रूपये में गैस सिलेंडर मिल सकता है, जी हां राजस्थान सरकार की तरफ से गरीब लोगों को 500 रूपये में ही गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है.
36 लाख उपभोक्ताओ को मिला सीधा लाभ
राजस्थान के रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को कल सरकार की तरफ से उनके बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया गया. इस संबंध में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से ट्वीट भी किया गया. ट्वीट के जरिए अशोक गहलोत ने जानकारी दी कि आज से सभी लोगों को इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. एक क्लिक के जरिए ही 36 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं के खातों में सीधा 155 करोड रुपए भेज दिए गए. इससे पहले भी सरकार की तरफ से 14 लाख उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ दिया गया था.
महज 500 रूपये में गैस सिलेडर
राजस्थान सरकार की तरफ से एक अप्रैल 2023 से ही गरीब लोगों को महज 500 रूपये में रसोई सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस योजना को चलाने का मुख्य उद्देश्य 76 लाख गरीब परिवारों तक मदद पहुंचाना है. इस योजना का लाभ पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों और गरीब वर्ग के लोगों को ही दिया जा रहा है. यदि आप भी राजस्थान में रहते हैं और आप सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं, तो जरूरी है कि आपने अपने बैंक अकाउंट को जन आधार से लिंक करवाया हुआ हो, उसके बाद सब्सिडी का अमाउंट डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. हालांकि, एक बार तो सिलेंडर बुक करवाते समय आपको पूरी रकम देनी होगी, बाद में सरकार की तरफ से सब्सिडी जारी की जाएगी.