LPG Cylinder News: जैसा कि आप सभी जानते हैं जुलाई महीना खत्म हो चुका है और अगस्त महीने का आगाज हो चुका है. महीने के शुरू होते ही कुछ नियमों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं. गौरतलब है कि महीने की 1 तारीख को कुछ नियम बदलते हैं. गैस सिलेंडर की कीमतें भी इन्हीं में शामिल है. महीने की 1 तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है.
सरकार ने कम किए गए सिलेंडर के भाव
ऐसे में आपको बता दें कि सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी करके ग्राहकों को खुशी प्रदान की है. गैस सिलेंडर की कीमतें कम होने से आम जनता के चेहरे पर खुशी साफ साफ झलक रही है. काफी समय के बाद ऐसा हुआ है जब गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम अभी वही बने हुए हैं.
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में हुई ₹100 की कमी
इस बार संभावना जताई जा रही थी कि सरकार रसोई गैस सिलेंडर के भाव भी कम करके आम जनता को खुशी देगी परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ. यदि आप कमर्शियल गैस सिलेंडर के ग्राहक हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन खबर है. आपको बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 100 रुपये की कमी कर दी गई है. घटती कीमत के बाद देश की राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर के दाम 1680 रुपये हो चुके है. पिछले माह में भी रसोई गैस सिलेंडर के भाव में कोई चेंज नहीं हुआ था. दोनों एलपीजी सिलेंडरों की कीमतें स्थिर निर्धारित की गई थीं.
जानिए आपके शहर में ताजा भाव
4 जुलाई 2023 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए थे. देश के मार्केट में यदि कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के बारे में बताये तो पश्चिम बंगाल में यह 1895.50 से घटकर 1802.50 रुपये हो चुका हैं. आर्थिक रजाधानी मुंबई में इसके दाम 1733.50 रुपये से घटाकर 16.40 रुपये पहुंच गए है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर 1945.00 रुपये से कम होकर 1852.50 रुपये में मिल रहा है.