Ladli Behna Yojana: केंद्र व राज्य सरकारी समय-समय पर जनता के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चलाती रहती हैं. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में लाडली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर लाडली बहना योजना क्रियान्वित की है. यह योजना विशेषकर महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई गई है. इस योजना के तहत 21 से 60 साल की विवाहित महिलाओं को हर माह 1000 रुपए का आर्थिक लाभ दिया जाता है.
महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए उठाया गया यह कदम
हालांकि अब लाडली बहना योजना के लिए विवाहित पात्र बहनों की न्यूनतम आयु को कम कर दिया गया है. पहले इस योजना के लिए 23 साल उम्र तय की गई थी, जिसे अब 21 वर्ष कर दिया गया है. ऐसे में एक बार फिर से नए फॉर्म भी भरने होंगे. इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की मूल निवासी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना है. इस योजना का लाभ मुख्यतः अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग की गरीब महिलाओं को मिलेगा. मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना की पहली किस्त जारी हो चुकी है.
10 जुलाई को भेजी जाएगी अगली किस्त
अब प्रदेश की महिलाओं को दूसरी किस्त की प्रतीक्षा है. ऐसे में सबको इंतजार है कि इस योजना की अगली किस्त कब आएगी. आ रही खबरों के अनुसत इस योजना की दूसरी किस्त जुलाई के महीने में भेजी जाएगी. CM शिवराज सिंह चौहान की तरफ से किस्त का पैसा जुलाई में transfer किया जाएगा. मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से 10 जुलाई को बहनों के खाते में योजना की दूसरी किस्त के पैसे भेजे जाएंगे. पिछले महीने 10 जून को योजना के लाभार्थियों के अकाउंट में 1000 रुपए ट्रांसफर किए थे. उसके बाद से निर्धारित किया गया था कि हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के अकाउंट में किस्त की राशि भेजी जाएगी.