लाडली बहना योजना पात्रता: यह साल चुनावी साल है और इसीलिए हर सरकार तमाम तरह के प्रयास कर रही है. मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना को लॉन्च किया है. इस योजना के तहत 23 साल से लेकर 60 साल तक की उम्र की महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने ₹1000 की राशि ट्रांसफर की जाएगी. परंतु मध्य प्रदेश की हर महिला इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगी. लाभ लेने के लिए कुछ विशेष चीजें तय की गई है जिनके अंतर्गत आने वाली महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा.
लाडली बहन योजना से महिलाओं का होगा सशक्तिकरण
लाड़ली बहना योजना के तहत मध्यप्रदेश की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे. सरकार का दावा है कि इस योजना से महिलाओं का सशक्तिकरण होगा. हालांकि, 2 करोड़ 60 लाख 23 हजार 733 महिला वोटर्स में केवल उन्हीं विवाहित महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा जिनके परिवार की सालान आमदनी ढाई लाख रुपये से नीचे है.
योजना का नाम | लाडली बहन योजना |
शुरू किया गया | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
लाभ | बहनों के लिए आर्थिक मदद |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश की बहने |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन और ऑफलाइन (25 मार्च से शुरू) |
आधिकारिक वेबसाइट | cmladlibahna.mp.gov.in |
यह महिलाएं नहीं ले पाएंगी इस योजना का लाभ
- जिनके परिवार की कुल मिलाकर वार्षिक आय 2.5 लाख से ज्यादा हो, जिनके परिवार का कोई भी सदस्य इनकम टैक्स भरता हो.
- जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार और राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग उपक्रम मंडल स्थानीय निकाय में नियमित, स्थाईकर्मी, संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो.
- जो स्वयं भारत सरकार और राज्य सरकार की किसी भी योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपए या उससे ज्यादा राशि प्राप्त कर रही हो.
- जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान और भूतपूर्व सांसद या विधायक रह चुका हो.
- जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार और राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, मंडल, उपक्रम का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या संचालक सदस्य हो.
- जिनके परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच का छोड़कर) हो.
- जिनके परिवार के सदस्यों के पास संयुक्त रूप से कुल 5 एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि हो. (यहां पर परिवार का अर्थ पति-पत्नी और आश्रित बच्चों सें है )
- जिनके परिवार के सदस्यों के नाम से चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर सहित) रजिस्टर रहे हों.
कांग्रेस ने लगाया आरोप योजना की राशि कम
बहरहाल, चुनावी साल में महिलाओं को अपनी तरफ करने की योजना आई तो जाहिर है सियासत होनी तय थी. कांग्रेस की तरफ से आरोप लगाया गया कि योजना में मिलने वाली राशि बेहद कम है यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने एक हज़ार नहीं, बल्कि 1500 रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा एमपी कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को प्रतिवर्ष ₹18000 की आर्थिन सहायता दी जाएगी. यह संसार की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना साबित होगी.
5 मार्च 2023 से शुरू हुई लाडली बहन योजना
रविवार, 5 मार्च 2023 से योजना शुरू हो चुकी है. अब ग्राम पंचायत, वार्ड और आंगनवाड़ी केंद्रों में शिविर लगा कर योजना के आवेदन-पत्र 30 अप्रैल तक भरे जाएंगे. 31 मई 2023 को योजना के लाभार्थियों की आखिरी लिस्ट होगी और 10 जून 2023 से योजना का लाभ मिलना शुरू होगा. हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खाते में राशि पहुंच जाएगी. लेकिन देखना यह है कि महिलाओं को लाभ मिलना शुरू होगा या नहीं.
कौन जीतेगा विधानसभा चुनाव
लेकिन देखना यह है कि महिलाओं को लेकर दोनों राजनीतिक दलों ने जो वादा किया है, उसपर आधी आबादी कितना विश्वास दिखाती है और आने वाले विधानसभा चुनाव में किसे विजयी बनाती है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 60 लाख 23 हजार 733 है. साथ ही मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों में से कम से कम 18 में महिलाओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यादा है. इनमें आदिवासी बहुल बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अलीराजपुर और झाबुआ जिले शामिल हैं.प्रदेश सरकार के अफसरों के अनुसार , नए महिला मतदाताओं की संख्या में 2.79 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पुरुष मतदाताओं के लिए यह प्रतिशत 2.30 है. राज्य के अधिकारियों के अनुसार, 13.39 लाख नए मतदाताओं में से 7.07 लाख केवल महिलाएं ही हैं.
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लॉन्चिंग से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
- सीएम शिवराज ने 5 मार्च को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरुआत की.
- कविता मस्तेरिया निवासी रसूल्ली, जिला भोपाल का फॉर्म भरवाकर इस योजना को शुरू किया गया.
- महत्वाकांक्षी ‘लाड़ली लक्ष्मी योजना’ के बाद अब ‘लाड़ली बहना योजना’ को लांच किया गया है.
- शिवराज सरकार प्रदेश की बहनों को हर महीने हजार रुपए की आर्थिक सहायता देगी.
- -हर माह की 10 तारीख को बहनों के अकाउंट में लाडली बहना योजना की राशि ट्रांसफर की जाएगी.
- विवाहिता, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता बहनें इस योजना के लिए योग्य होंगी.
- इस पैसे से बहनों को आर्थिक बल मिलेगा और समृद्ध और सशक्त बनेगी.
- इसी योजना के माध्यम से हमें बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार कर सकेंगी.
- ग्राम पंचायत, वार्ड एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में शिविर लगा कर इस योजना के लिए आवेदन फार्म भरे जाएंगे.
Frequently Asked Questions (FAQ)
लाडली बहना योजना कब शुरू होगी
लाडली बहना योजना रविवार, 5 मार्च 2023 से योजना शुरू हो चुकी है