WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Board Topper List 2023: ऑटो चालक के बेटे ने किया टॉप, तो सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

Bihar Board Toppers Interview: जैसा कि आप सभी जानते हैं अभी वर्तमान में ही बिहार बोर्ड के रिजल्ट घोषित किए गए हैं. आज हम आपको बिहार बोर्ड में टॉप करने वाले कुछ विद्यार्थियों के बारे में बताएंगे कि वह पूरा दिन किस प्रकार पढ़ाई करते थे. उन्होंने कैसे परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए.  हर कोई चाहता है कि उनका बच्चा अच्छी शिक्षा हासिल कर जिंदगी में कुछ बने. इसके लिए बच्चों के साथ ही उनके पेरेंट्स भी काफी मेहनत करते हैं. न जाने कितने ही अभिभावक अपनी सुख-सुविधाओं को त्याग कर अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाते हैं.  बिहार बोर्ड टॉपर्स भी ऐसे ही बैकग्राउंड से हैं. उनके माता-पिता ने कठिन मेहनत की तो बच्चों ने भी दोगुना मेहनत कर उनके सपने पूरे करने के लिए एक मजबूत नींव स्थापित की है.

Bihar Board 12th Science Topper Shubham

औरंगाबाद के शुभम चौरसिया (Shubham Chourasia) बिहार बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम के Second टॉपर हैं. वह औरंगाबाद जिले के दाउदनगर शहर के वॉर्ड नंबर 13 दुर्गापुर में रहते हैं. शुभम ने इंटर के नतीजों में 472 अंक प्राप्त किए हैं, जो कि 94.4 फीसदी है. शुभम ने अशोक विद्यालय, दाउदनगर से 12वीं की पढ़ाई की है. उनके पिता संतोष कुमार एक ऑटो चालक हैं उन्हीं की कमाई से पूरे परिवार का भरण पोषण होता है और मां मीरा देवी गृहस्थी हैं. 10वीं की परीक्षा में उन्होंने पूरे बिहार में 8वीं रैंक प्राप्त की थी. शुभम 8 से 10 घंटे पढ़ते थे.

Bihar Board Science Topper Ayushi

बिहार बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में खगड़िया जिले के आर लाल कॉलेज की आयुषी नंदन (Ayushi Nandan) ने पहला स्थान प्राप्त किया है.  उन्हें 500 में से 474 अंक मिले हैं, जो कि 94.8 फीसदी हैं. वह खगड़िया के मानसी प्रखंड के मटिहानी गांव की निवासी हैं. आयुषी नंदन के पिता किसान हैं और साथ में दूध का व्यवसाय भी करते हैं. आयुषी नंदन मैट्रिक में भी नौवें स्थान पर आई थी.  रोजाना 08 घंटे पढ़ाई करने वाली आयुषी आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं. आयुषी को यकीन था कि वह टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाएंगी, लेकिन वह प्रथम स्थान प्राप्त करेगी यह उसने कभी नहीं सोचा था.

Bihar Board 12th Arts Topper

पूर्णिया जिला के सुदूर ग्रामीण इलाके अमौर प्रखंड के डहुवाबारी पंचायत के नहराकोल गांव की छात्रा मोहद्देसा (Mohaddesa) ने इंटर की परीक्षा में Arts संकाय में टॉप किया है. मोहद्देसा मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय बायसी की छात्रा है. उनके पिता इसी स्कूल में शिक्षक के तौर पर कार्य करते हैं. मोहद्देसा ने 95 फीसदी यानी 475 अंक हासिल किए हैं. वह भी आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं. मोहद्देसा के पिता जुनैद आलम ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज है. उनकी मां रजिया बेगम ने बताया कि उनका इलाका काफी पिछड़ा हुआ है. उसके बावजूद उनकी बेटी जिले में टॉपर बनी है.

Bihar Board 12th Commerce टॉपर

बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स संकाय में औरंगाबाद के रहने वाले रजनीश कुमार पाठक (Rajnish Kumar Pathak) ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है. रजनीश औरंगाबाद के मदनपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज से 12वीं की परीक्षा मे हिस्सा लिया है.  रजनीश ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी सफलता में सबसे ज्यादा हाथ उनकी मां का है. जब वह देर रात तक पढ़ाई करते थे तो उनकी मां भी उनके साथ जागती थीं. बिजनेसमैन पिता शशिरंजन पाठक और गृहिणी अनीता देवी के बेटे रजनीश चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं. रजनीश ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में कॉमर्स में 475 अंक प्राप्त किए हैं.

BSEB 12th Commerce टॉपर

गया के मिर्जा गालिब कॉलेज की छात्रा कोमल कुमारी ने बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में कॉमर्स संकाय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वह गया शहर के ओल्ड करीमगंज के कुम्हार गली में रहती  हैं. उनके पिता जीवन यापन करने के लिए घर में ही आटा मिल की छोटी सी दुकान चलाते हैं. कोमल को 500 में से 474 नंबर मिले हैं, जो कि 94.9 फीसदी हैं. वह 10वीं के नतीजों में भी टॉपर थीं और तब उन्हें अपने स्कूल में सबसे ज्यादा अंक मिले थे.  कोमल के पिता ने बताया कि उनके घर की माली हालत ज्यादा अच्छी नहीं है क्योंकि एक आटा चक्की से 3 भाइयों के परिवार का पालन पोषण होता है.

BSEB 12th Topper Somya Sharma

औरंगाबाद ने इंटर के परीक्षा परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कॉमर्स में संयुक्त रूप से दो बिहार टॉपर औरंगाबाद से ही हैं. सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक को बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक मिले हैं. सौम्या आज के बच्चों से थोड़ी भिन्न हैं और अपने पास पर्सनल मोबाइल फोन तक नहीं रखती हैं. उनका मानना है कि फोन व सोशल मीडिया का ज्यादा प्रयोग करने से पढ़ाई में मन नहीं लगता . सौम्या शर्मा ने 500 में से 475 अंक हासिल किए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment