JNVST Waiting List 2023 :- जवाहर नवोदय विद्यालय की तरफ से कक्षा छठी का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया था. जिन विद्यार्थियों का यह एग्जाम क्लियर हुआ, वे काफी खुश दिखाई दिए. दूसरी तरफ कुछ विद्यार्थी ऐसे भी थे जो एक-दो नंबरों से चूक गए. आज की यह खबर ऐसे विद्यार्थियों के लिए काफी अहम होने वाली है. जवाहर नवोदय विद्यालय की तरफ से रिजल्ट के साथ-साथ नियमित अंतराल में वेटिंग लिस्ट भी जारी की जाती है. जिन विद्यार्थियों का परीक्षा में एक या दो नंबर से चयन नहीं हुआ, उनका वेटिंग लिस्ट में निश्चित रूप से नाम आ जाता है.
कब जारी होगी तीसरी वेटिंग लिस्ट
अधिकतर अभिभावकों व विद्यार्थियों को इस बारे में जानकारी ही नहीं होती, इस वजह से वह केवल परीक्षा परिणाम ही चेक करते हैं और वेटिंग लिस्ट को चेक करना भूल जाते हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय की तरफ से जल्द ही तीसरी लिस्ट जारी की जा सकती है, ऐसी कई खबरें भी सामने आ रही है. हालांकि आधिकारिक रूप से किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों को यह चिंता सता रही है कि वह JNVST Waiting List 2023 OUT होने के बाद कैसे इसमें अपना नाम चेक कर पाएंगे या किस प्रकार इस PDF को डाउनलोड कर पाएंगे. आज आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िए, आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे.
एडमिशन को लेकर नई अपडेट आई सामने
जवाहर नवोदय विद्यालय की तरफ से जारी किए गए परीक्षा परिणाम में 15 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों का सिलेक्शन हुआ. Result के बाद विभाग की तरफ से पहली और दूसरी वेटिंग लिस्ट भी जारी की गई. अब सभी तीसरी वेटिंग लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. विभाग की तरफ से 21 जून 2023 को परीक्षा परिणाम जारी किया गया था. जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा की पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है, सभी विद्यार्थी एडमिशन फॉर्म भी फील करवा रहे हैं. इसी के बाद विद्यार्थियों को जल्द ही विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा. यदि इसके बावजूद भी सीटें बच जाती है, तो अन्य विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा.
जल्द ही विद्यार्थियों को दिया जा सकता है विश्वविद्यालय में प्रवेश
नवोदय विद्यालय कक्षा 6 की पहली लिस्ट मे Select हुए विद्यार्थियों को जुलाई के प्रथम सप्ताह में विश्वविद्यालय में प्रवेश दे दिया जाएगा. प्रवेश के बाद विभाग की तरफ से रिजल्ट जारी किया जाएगा, जिसमें फर्स्ट लिस्ट में फेल हुए विद्यार्थी अपना नाम सेकंड लिस्ट में चेक कर पाएंगे. खबरें सामने आ रही है कि नवोदय क्लास 6 2023 की सेकंड लिस्ट जुलाई के दूसरे सप्ताह में जारी की जा सकती है. जब विभाग की तरफ से रिजल्ट जारी किया जाता है, तो सभी विद्यार्थी अपना स्कोर कार्ड ऑफिशल वेबसाइट के जरिए आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
इस प्रकार वेटिंग लिस्ट में अपना नाम करें चेक
- अभिभावक व उम्मीदवारों को जवाहर नवोदय विद्यालय वेटिंग लिस्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब यहां पर आपको JNVST Waiting List 2023 का लिंक दिखाई देगा, अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपको पीडीएफ को डाउनलोड कर लेना है और उसमें अपने नाम को सर्च करना है.
- यदि आपका नाम पीडीएफ में है, तो मतलब आपका सिलेक्शन हो गया है.