Jio Recharge Plan:- जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज Offer किये जाते हैं. कंपनी ने अब इसमें कुछ नए रिचार्ज भी शामिल के है. आपको बता दें कि Jio ने नए रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं, जो फैमिली पैक के साथ मिलते हैं. यदि आप चार लोगों के लिए एक ही प्लान चाहते हैं, तो जियो ने नए रिचार्ज ऑप्शन्स का लाभ उठा सकते हैं. आइए आपको इन Plans के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हैं.
Jio ने किया नया रिचार्ज प्लान लॉन्च
Jio ने अपना नया रिचार्ज प्लान Launch कर दिया है, जो फैमिली यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. ब्रांड ने Jio Plus पोस्टपेड प्लान्स रिलीज किए हैं, जो 399 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. इस प्लान में आप तीन अन्य यूजर्स को भी जोड़ सकते हैं. यानी एक ही रिचार्ज में चार लोग अपना काम चला सकते हैं.
Jio Family Recharge Plan
वैसे तो 4 लोगों वाला जियो का पोस्टपेड प्लान पहले से शामिल है, लेकिन उसकी कीमत अधिक है वहीं इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अपने हिसाब से कनेक्शन Select की स्वतंत्रता भी दी जाती है. यानी यूजर्स दो, तीन या चार कनेक्शन्स को AddOn कर सकते हैं. उन्हें इसी हिसाब से कीमत का भुगतान भी करना होगा.
क्या मिलेगा Benifit
सबसे पहले आपको इंडीविजुअल रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताते है. इसकी शुरुआत कीमत 299 रुपये है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ, 30GB डेटा, अनलिमिटेड SMS जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है. वहीं दूसरा प्लान 599 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड Voice Call, डेटा और SMS की सुविधा दी जाती है. यदि आप चाहें तो इस प्लान का फ्री ट्रायल भी ले सकते हैं. यूजर्स को एक महीने का फ्री ट्रायल दिया जाता है.
फैमिली प्लान्स के Offers
399 रुपये के नए प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 75GB डेटा, अनलिमिटेड SMS और तीन कनेक्शन्स ऐड-ऑन की सुविधा प्रदान की जाती है. याद रखें कि हर कनेक्शन ऐड-ऑन के लिए आपको 99 रुपये ज्यादा देने होंगे. आप इसका फ्री ट्रॉयल भी कर सकते हैं. वहीं 699 रुपये के पोस्टपेड प्लान में यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग, 100GB डेटा और अनलिमिटेड SMS की सुविधा दी जाती है. इसमें यूजर्स को Netflix, Amazon Prime जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी Free मिलेगा. जियो के इस प्लान में भी आप 3 अतिरिक्त कनेक्शन ऐड ऑन कर सकते हैं.
नए कस्टमर को देना होगा ₹99 सिम एक्टिवेशन चार्ज
अगर आप नए कस्टमर हैं, जो 99 रुपये का चार्ज सिम एक्टिवेशन के लिए लिया जाएगा . इसके अलावा आपको 500 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के लिए देने होंगे. हालांकि, कंपनी जियो फाइबर यूजर्स, कॉर्पोरेट एम्पलॉइज, मौजूदा नॉन-जियो पोस्टपेड यूजर्स और कुछ अन्य को सिक्योरिटी डिपॉजिट में डिस्काउंट प्रदान कर रही है.