WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jio New Offer: जियो ने लॉन्च किया बेहतरीन प्लान, 198 रूपये में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा और बहुत कुछ

Jio Plan:- Jio ने IPL का नया सीजन शुरू होने से पहले ही नए प्लान पेश किए हैं.  टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइड इस कंपनी ने कुछ दिनों पूर्व ही 6 नए प्लान्स पेश किये थे. अब कंपनी Jio Fiber यूजर्स के लिए नया रिचार्ज प्लान लाई है. ये प्लान उन यूजर्स के लिए है, जो एक बैकअप ब्रॉडबैंड प्लान की चाहत रखते हैं. बैकअप ब्रॉडबैंड प्लान का मतलब यानी कम कीमत वाला एक ब्रॉडबैंड प्लान. इसीलिए जियो अपने इन यूजर्स के लिए एक नया रिचार्ज प्लान लाया है.

Jio New Offer मिलेगा फ्री सेटअप बॉक्स

इस नए प्लान में यूजर्स को 10Mbps की स्पीड डेटा उपलब्ध होता है. हालांकि, यूजर्स चाहें तो अपने प्लान को 30Mbps या 100Mpbs की स्पीड पर Upgrade कर सकते हैं. आपको बता दे कि यूजर्स एक, दो या सात दिनों के लिए अपने प्लान को अपग्रेड कर सकते हैं. इसके साथ ही यूजर्स को OTT सब्सक्रिप्शन और फ्री सेट टॉप बॉक्स भी दिया जा है. आइए आपको जियो के इस रिचार्ज प्लान के बारे में सारी जानकारी प्रदान करते हैं.

देख पाएंगे आईपीएल 2023

जिओ ने अपने इस में रिचार्ज प्लान का नाम Broadband Recharge Plan रखा है जिसकी कीमत 198 रुपये है. यूजर्स इस प्लान के जरिये आने वाले TATA IPL 2023 को देख सकते हैं. Users इस प्लान को 1490 रुपये की कीमत पर 5 महीनों के लिए अपना बना सकते हैं. इसमें 5 महीनो के लिए 990 रुपये का चार्ज देना है, जबकि 500 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज के रूप में होंगे.

रिचार्ज प्लान को कर सकते हैं अपग्रेड

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस प्लान में यूजर्स को 10Mpbs की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा. यूजर्स चाहें तो इसे 30Mbps या 100Mpbs की स्पीड पर अपग्रेड भी कर सकते हैं. 30Mbps की स्पीड पर इस प्लान को 1 दिन, 2 दिन या 7 दिन के लिए अपग्रेड कर सकते हैं.

 कितना देना होगा चार्ज 

इसके लिए यूजर्स को क्रमशः 21 रुपये, 31 रुपये और 101 रुपये देने होंगे. वहीं यदि यूजर्स 100Mbps की स्पीड पर अपग्रेड करते हैं, तो 1 दिन के लिए 32 रुपये, दो दिन के लिए 52 रुपये और 7 दिनों के लिए 152 रुपये चार्ज के रूप में चुकाने होंगे.

कंपनी ने एंटरटेनमेंट बोनान्जा प्लान्स भी किये है लॉन्च 

इसके अलावा यूजर्स को एंटरटेनमेंट अपग्रेड का भी ऑप्शन दिया जा रहा है. यूजर्स दो प्लान्स में से एक को सेलेक्ट कर सकते हैं. 100 रुपये मासिक चार्ज पर यूजर्स को 4K Set Top Box, 400 लाइव टीवी चैनल, 6 OTT ऐप्स और YouTube सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. वहीं 200 रुपये Monthly Plan में कंज्यूमर्स को ऊपर बताए गए बेनिफिट्स के साथ 14 OTT ऐप्स का एक्सेस और 550 लाइव चैनल्स भी प्राप्त होंगे. कंपनी एंटरटेनमेंट बोनान्जा प्लान्स भी लेकर आई हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment