WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

India Post GDS Salary: GDS में नौकरी लगने के बाद कितनी मिलती है सैलरी 2023

India Post GDS Salary:-  भारतीय डाक (India Post) में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) को वेतन के साथ भत्ते और प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है. सातवें वेतन आयोग में सैलरी स्ट्रक्चर में जो भी बदलाव किए हैं वह विस्तारपूर्वक नीचे बताया गया है.   भारतीय डाक ने 40000 से ज्यादा GDS के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे.  क्या आपको इस बारे में जानकारी है कि India Post GDS के पदों पर चयनित होने पर उम्मीदवारों को कितनी सैलरी मिलती है और अन्य क्या-क्या सुविधाएं प्राप्त होती है. यदि नहीं तो आइए हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

India Post GDS Salary

ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की नौकरियों के तहत वेतन पूर्ण रूप से उम्मीदवार के पद पर आधारित होता है. जिस प्रकार उम्मीदवार के काम के घंटे बढ़ते हैं उसी प्रकार उसके वेतन बढ़ने की भी उम्मीद जागरूक होती है.  कई लोगों को प्रमोशन के साथ Salary Increment मिलता है. India Post के लिए वेतन मासिक आधार पर मूल वेतन, सकल वेतन, वेतन वृद्धि, EDGIS, भत्ते आदि सहित एक Round Number है. नीचे  पदों के आधार पर India Post GDS के लिए सैलरी List दी गई है.

इसको भी पढ़े  JEE Main 2023 Result April Session 2 Link Download

BPM के लिए India Post GDS सैलरी स्ट्रक्चर

वर्किंग आवर बेसिक सैलरी डीए (119%) ग्राउस सैलरी इंक्रीमेंट PTAX EDGIS
3 घंटे तक 2,045 रुपये 3,261 रुपये 6, 012 रुपये 50 रुपये 110 रुपये 50
3 घंटा 30 मिनट तक 3,200 रुपये 3808 रुपये 7,008 रुपये 60 रुपये 110 रुपये 50 रुपये
4 घंटे तक 3,660 रुपये 4,355 रुपये 8,015 रुपये 70 रुपये 110 रुपये 50 रुपये
5 घंटे तक 4,575 रुपये 5,444 रुपये 10,019 रुपये 85 रुपये 110 रुपये 50 रुपये

MD (मेल डिलीवरी) के लिए India Post GDS सैलरी स्ट्रक्चर

वर्किंग आवर बेसिक सैलरी डीए (119%) ग्राउस सैलरी इंक्रीमेंट PTAX EDGIS
3 घंटे तक 2,665 रुपये 3,111 रुपये 5,836 रुपये 50 रुपये 110 रुपये 50 रुपये
3 घंटा 45 मिनट तक 3,330 रुपये 3,963 रुपये 7,293 रुपये 60 रुपये 110 रुपये 50 रुपये
5 घंटे तक 4,220 रुपये 5,022 रुपये 9,242 रुपये 75 रुपये 110 रुपये 50 रुपये
इसको भी पढ़े  JNVST Waiting List 2023: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 वेटिंग लिस्ट से जुडी बड़ी अपडेट आई

India Post GDS मे मिलते हैं यह भत्ते

  • उम्मीदवार को 180 रुपये CMA दिया जाएगा.
  • BPM कार्यालय के Rent के लिए भत्ता होगा. एक मानक कार्यालय के लिए 500 और एक गैर मानक कार्यालय के लिए 200 रुपये भत्ते के रूप में दिए जाएंगे.
  • हर महीने 25 रुपये  अतिरिक्त स्टेशनरी शुल्क के रूप में दिया जाएगा.
  • 10 वर्ष की न्यूनतम सेवा पर आपके पास स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने का Option होगा.
  • 7वें वेतन आयोग की तरफ से फिटमेंट फैक्टर 2.57 होगा. यह विभागीय कर्मचारियों के साथ-साथ GDS नौकरियों के लिए भी एक जैसा है. यह 1.01.2016 के संबंध में लागू है.
  • इंडिया पोस्ट सर्कल की तरफ से बच्चों की शिक्षा के लिए 6000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.

यह होता है India Post GDS Job Profile

  1. हर गाँव में एक शाखा डाकघर होता है, डाकघर की इस शाखा को ग्राम डाक सेवा के रूप में जाना जाता है.  
  2. शाखा पोस्टमास्टर  ग्राम डाक सेवा के रूप में जानी जाने वाली गांव में शाखा का प्रशासन करता है. 
  3. यदि किसी ग्राम पंचायत में एक से ज्यादा गांव हैं तो उस शाखा के लिए एमडी, एमसी जैसे अन्य पद नियुक्त किए जाएंगे. उम्मीदवारों का चयन उपस्थित गांवों की संख्या के अनुसार किया जाता है.
  4. BPM की जिम्मेदारी होती है कि  Related Branch में ज्यादा से ज्यादा खाते खुले.
  5. BPM सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आदि को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार है. BPM एमडी से सहायता ले सकता है और ग्रामीणों के बीच डाक जीवन बीमा पॉलिसी को भी प्रोत्साहित करता है.
  6. BPM के ऊपर मनी ऑर्डर, पार्सल, स्पीड पोस्ट, बुक रजिस्टर पोस्ट आदि के लिए भी जिम्मेदारी होती है.
  7. BPM को शाखा का Head कहा जाता है.
इसको भी पढ़े  UP Board Math Paper 2023 Class 10 pdf Download | UP Board Class 10th Model Paper 2023

India Post GDS का प्रमोशन और करियर ग्रोथ

Promotion भारतीय डाक मंडल की निगरानी में होता है. हर साल भारतीय डाक मंडल की तरफ से विभिन्न प्रमोशन आयोजित किये जाते है. जो उम्मीदवार प्रमोशन लिखने के लिए इच्छुक है उनके पास आवश्यक एक्सपीरियंस होना चाहिए. यदि किसी उम्मीदवार को अब भी कोई शंका है तो वह  ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकता है.

India Post Gds ResultGDS Result 2023

Hello my name is Deepika Bhardwaj from Haryana. I have done B.Com from Kurukshetra University currently working as a content writer on Sarkari Education from 2023, before that I have worked on Janta TV website for about 4 years. I have 3 years of experience in the government exams, So i share Update about Jobs and Educational News. You Can Reach me at - [email protected]

Leave a Comment