India Post GDS 3rd Merit List : जिन छात्र छात्राओं ने इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस के लिए अप्लाई किया था उनके लिए एक ख़ुशखबरी है. आपको बता दे कि पोस्ट ऑफिस जीडीएस 3rd मेरिट लिस्ट (india post 3rd merit list 2023) जल्दी ही जारी होने वाली है. क्योंकि जब से इंडिया पोस्ट ऑफिस GDS की दूसरी लिस्ट जारी हुई है सबके मन में बेचैनी बनी हुई है कि 3rd लिस्ट कब घोषित होगी.
India Post GDS 3rd Merit List
हमारे इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि लिस्ट कब जारी होगी और किस प्रकार आप लिस्ट को चेक कर पाएंगे. India Post Office GDS की तरफ से कुल 6 सूची जारी की जाती है जिनमें से 2 लिस्ट घोषित हो चुकी है और अब तीसरी लिस्ट (India Post GDS 3rd Merit List) भी जारी होने वाली है. सभी छात्र छात्राए लम्बे वक़्त से इसका इंतजार कर रहें है. परन्तु अब उनकी यह प्रतीक्षा खत्म होने वाली है क़्यूँकि जल्द ही India Post GDS Third List जारी होने वाली है.
लिस्ट में नाम आने वाले छात्रों का होगा दस्तावेज सत्यापन
3rd मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे छात्रों कों बता दे कि इस मेरिट लिस्ट में 30,000 से ज्यादा छात्रों का नाम देखने को मिलेगा थर्ड मेरिट लिस्ट जारी होने के तुरन्त बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रोसेस 10 से 15 दिन तक चलेगी. 3rd मेरिट लिस्ट (India Post GDS 3rd Merit List) में उन बच्चों का नाम हो सकता है जिनके दसवीं में 85% से नीचे अंक है. जिन भी उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
20 अप्रैल तक आ सकती है लिस्ट
शॉर्टलिस्ट करने के बाद उन छात्रों को सेलेक्ट किया जाएगा. उन छात्रों कों ग्रामीण डाक सेवक पदाधिकारी अधिकारी के पद पर नियुक्ति दीं जाएगी. मीडिया रिपोर्ट की माने तो 20 अप्रैल 2023 तक 3rd मेरिट लिस्ट (India Post GDS 3rd Merit List) ग्रामीण डाक सेवक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दीं जाएगी. जिनका अभी तक नहीं आया है उन सभी छात्र छात्राओ कों बिल्कुल परेशान नहीं होना है क़्यूँकि मेरिट लिस्ट जारी होने वाली है.
जारी होती है 6 लिस्ट
यदि हम पिछले वर्ष के कुछ आंकड़ों की बात करें तो 4 से 6 मेरिट लिस्ट जारी की गई थी इस बार भी 4 से 6 मेरिट लिस्ट (India Post GDS 3rd Merit List) जारी होने की संभावना है यदि आपका नाम अभी तक नहीं आया है और आपके अंक प्रतिशत 85% के ऊपर है तो आपको प्रतीक्षा करनी होगी. हो सकता है कि आपका नाम तीसरी लिस्ट में आजाये.
2 thoughts on “India Post GDS 3rd Merit List: लाखोँ बच्चो का इन्तजार खत्म हुआ बड़ी अपडेट आई”