School Holidays :- फिलहाल मार्च महीना चल रहा है, और बच्चे छुट्टियों के इंतजार में है. सर्दी खत्म होने के साथ ही स्कूलों के टाइमिंग में भी बदलाव किया जाएगा. फिलहाल स्कूलों में परीक्षाएं चल रही है. पूरे देश में परीक्षाएं होने के बाद मार्च महीने में छुट्टियां होती है. होली का त्यौहार भी मार्च में ही है और नवरात्रि भी. इस प्रकार मार्च में त्योहारों की भरमार है. एक अप्रैल से सभी स्कूलों में नया सत्र शुरू किया जाता है. इसीलिए आपको भी पता होना चाहिए कि मार्च महीने में कितनी छुट्टियां होने वाली है. आइए इस लेख में हम आपको सारी जानकारी देते हैं.
यह रही छुट्टियों की लिस्ट
5 मार्च: रविवार
08 मार्च: होली (बुधवार)
11 मार्च: दूसरा शनिवार (संकष्टी चतुर्थी)
12 मार्च: रविवार
19 मार्च: रविवार
22 मार्च, 2023: गुड़ी पड़वा (महाराष्ट्र)
23 मार्च: शहीदी दिवस (वीरवार)
26 मार्च: रविवार
30 मार्च: रामनवमी (वीरवार)
Bank भी रहेंगे बंद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्च महीने में बैंक की भी बहुत छुट्टियां है इसलिए यदि आप को बैंक से जुड़ा हुआ कोई भी काम है तो उसे समय रहते पूरा कर ले. अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है. बैंकों की बात करें तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अवकाश सूची के अनुसार फरवरी 2023 में वीकेंड की छुट्टियों को मिलाकर मार्च 2023 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इस बात का ध्यान रखें कि बैंक अवकाश राज्य और विशेष क्षेत्र की स्थानीय छुट्टियों के आधार पर अलग-अलग होते हैं.