HKRN Conductor Vacancy 2023: नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. जी हां आपको बता दें कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर और ड्राइवर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. स्टाफ की कमी होने के कारण हरियाणा रोडवेज की नई बसें डिपो पर ही खड़ी है, तथा खड़े-खड़े वे कबाड़ में तब्दील हो रही है.
कनाडा से आए शिष्टमंडल से मिले मूलचंद शर्मा
इसी को देखते हुए परिवहन विभाग ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से भर्ती करने के लिए पत्र लिखा है. परिवहन एवं उच्च शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा (Education Minister Moolchand Sharma) कनाडा (Canada) से आए शिष्टमंडल से मिले व उनके साथ बैठक में शामिल हुए. बैठक के बाद उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि कनाडा से आए शिष्टमंडल के साथ शिक्षा और खेती के साथ कई मुद्दों पर विचार साझा किए गए. इस बैठक में खेती व शिक्षा के बारे में भी जानकारी दी गई.
हरियाणा रोडवेज में जल्द होगी ड्राइवर और कंडक्टर के पदों पर भर्ती
आपस में विचारों को साझा किया गया तथा इस तरह से एक दूसरे से सुझाव लेकर शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार किए जा सकते हैं और कृषि में भी काफी परिवर्तन किए जा सकते हैं. परिवहन विभाग (Transport Department) को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर और कंडक्टर की भर्ती की जाएगी तथा स्टाफ की कमी को दूर किया जाएगा.
सरकार के दिशा-निर्देशों का किया जाएगा पालन
यह भर्तियां कौशल रोजगार निगम (Kaushal Rojgar Nigam) के तहत की जाएंगी. हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर और कंडक्टर को नियुक्त किए जाने के बाद बसों को सड़कों पर उतार दिया जाएगा. कोरोना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि चाहे स्कूल व कॉलेज की बात हो या बसों की बात हो. हरियाणा सरकार की तरफ से जैसे भी जिला निर्देश दिए जाएंगे उनकी पालना की जाएगी.