High Court Recruitment 2023: जो लोग भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए नौकरी से संबंधित एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. यदि आप भी सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आपको यह खबर अवश्य देखनी चाहिए. इस खबर के जरिए आप पूरी जानकारी प्राप्त कर अपने लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न कर सकते हैं. आपको बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट में जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जा रही है. हाई कोर्ट की तरफ से इन पदों पर नियुक्ति करने के लिए आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
14 जुलाई से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
ऐसे में आप भी इन पदों के लिए अपना आवेदन भेज सकते हैं. इस भर्ती की विशेष बात यह है कि इन पदों पर नियुक्त होने के लिए आपको कोई भी परीक्षा नहीं देनी होगी. आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन भेजने 14 जुलाई से शुरू हो चुके हैं जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 अगस्त तय की गई है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 59 पदों पर भर्ती की जाएगी जिनमें UR के 17 पद, EWS के 4, SC के 16, ST के 11, OBC एनसीएल के 9 व एमबीसी एनसीएल के 2 पद शामिल है.
भरे जाएंगे 59 पद
भर्ती के लिए आवेदकों की आयु सीमा 18 साल से 40 साल के बीच रहेगी. सरकारी नियमों के अनुसार विशेष वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में कुछ छूट भी प्रदान की जाएगी. इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए उम्मीदवारों को एक निश्चित आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपए एवं ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपए शुल्क के रूप में देने होंगे.
25 अगस्त से 10 सितंबर के बीच हो सकता है टेस्ट
पदों के लिए एक शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की गई है जिसके अनुसार आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार ग्रेजुएट होने चाहिए तथा उन्हें कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर चुने जाएंगे उन्हें शुरू के 2 साल में प्रोबेशनल ट्रेनी के तौर पर हर माह 23,700 रूपए मिलेंगे. इसके बाद लेवल 10 के तहत 33,800 रुपए से लेकर 1,06,700 रुपए का वेतन मिलेगा. यदि आप सोच रहे हैं कि इन पदों पर उम्मीदवारों को कैसे चयनित किया जाएगा तो आपको बता दे कि उम्मीदवारों को शॉर्टहैंड डिक्टेशन और ट्रांसक्रिप्शन के जरिए सेलेक्ट किया जाएगा. यह टेस्ट 50 अंक का रहेगा. 25 अगस्त से 10 सितंबर के बीच यह टेस्ट आयोजित होना संभावित है.